14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

110 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

110 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, ऑल्टो कार जब्त

पतरघट. पस्तपार पुलिस द्वारा गुरुवार को एनएच 106 स्थित जीरवा मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑल्टो कार से 110 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किए जाने के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना अध्यक्ष पस्तपार विजय कुमार पासवान ने बताया कि गश्ती के दौरान पुअनि प्रीति कुमारी व एएसआई विकास कुमार सिंह द्वारा पुलिस बल के सहयोग से पस्तपार जीरवा मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र से पस्तपार बाजार की ओर आ रही एक ऑल्टो कार बीआर 01 बीएल 9446 की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान ऑल्टो कार की डिक्की में रखा उजला पन्नी में बंधा हुआ पोटली में बोरा में रखा 110 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया. उन्होंने बताया कि देसी शराब बरामद होते ही पुलिस द्वारा ऑल्टो कार को जब्त कर उसमें बैठे हुए दो शराब तस्कर ललन यादव पिता यशोधर यादव, श्रवण कुमार पिता स्व. नारायण दास ग्राम खाड़ी वार्ड 6 थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि अवैध देसी शराब बरामदगी के मामले में गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज क गिरफ्तार तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel