9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार क्विंटल गांजा व Rs 1.36 लाख जब्त

मुख्य कारोबारी रामप्रवेश साह हुआ फरार, दूसरा कारोबारी गोपी साह गिरफ्तार छापेमारी में चार क्विंटल गांजा, हजारों डब्बे सिगरेट सहित बिक्री में उपयोग के प्लास्टिक भी मिले एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में तीन घंटे से अधिक चली छापेमारी महिषी/सहरसा : स्थानीय पुलिस व उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में वर्षों से […]

मुख्य कारोबारी रामप्रवेश साह हुआ फरार, दूसरा कारोबारी गोपी साह गिरफ्तार

छापेमारी में चार क्विंटल गांजा, हजारों डब्बे सिगरेट सहित बिक्री में उपयोग के प्लास्टिक भी मिले
एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में तीन घंटे से अधिक चली छापेमारी
महिषी/सहरसा : स्थानीय पुलिस व उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में वर्षों से फल-फूल रहा अवैध गांजा के बड़े खेप की बरामदगी से कारोबारियों में हड़कंप है. रविवार की देर शाम नवपदस्थापित आइएएस अधिकारी सदर एसडीओ प्रशांत कुमार व युवा एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्र के राजनपुर बाजार के कारोबारी राम प्रवेश साह के पान गुमटी सहित आवासीय परिसर में की गयी छापामारी में तीन क्विंटल 95 किलो गांजा, हजारों सिगरेट के डब्बे सहित बिक्री में उपयोग किया जानेवाला प्लास्टिक सहित एक लाख 36 हजार 295 रुपये नकद बरामद किया गया.
गुमटी पर धराये कारोबारी युवक गोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं कारोबार के मुख्य संचालक रामप्रवेश की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. बता दें कि क्षेत्र के राजनपुर, महपुरा, सतरवार, बलुआहा सहित कोसी के दियारा क्षेत्रों में अवैध शराब व गांजा की तस्करी होती रही है. जानकारी के अनुसार इस कारोबार में कई अंडरवर्ल्ड भी जुड़े हुए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार सभी कारोबारी थानेदार व उत्पाद अधिकारियों को मासिक नजराना कायम कर निर्भिक कारोबार करते रहे हैं.
गांजे पर लगी है रक्सौल की मुहर: दशकों पूर्व कोसी के रास्ते गांजा के तस्कर सम्राट कामदेव सिंह के नाव पर बरामद गांजा के बाद जिला में सर्वाधिक मात्रा में राजनपुर में गांजा बरामद हुआ है. 15 किलो के पैकिंग पर रक्सौल की मुहर लगी होने के कारण लोग इसे नेपाल के कारोबारियों से सीधा संपर्क होना बताते हैं. नेपाल सीमा से राजनपुर तक की दूरी तय कर इतनी बड़ी मात्रा में गांजा की आपूर्ति प्रदेश की
पुलिसिया निगरानी पर प्रश्नचिह्न है. तीन घंटे से अधिक समय तक की गई छापेमारी में गांव में हलचल का माहौल था. गृहस्वामी पुलिस को धोखा दे निकल भागने में सफल हुए व महिला बल न होने के कारण घर की औरतें भी मौका पा स्वयं को सुरक्षित करने में कामयाब रही. देर रात तक सदर एसडीओ द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कहरा बीडीओ अमरेंद्र कुमार अमर के नेतृत्व में अधिकारियों व पुलिस बल जवानों ने गांजा का मापतौल व रुपयों की गिनती की.
खात्मे तक जारी रहेगी कार्रवाई: सोमवार को एसडीओ प्रशांत व एसडीपीओ तिवारी ने संयुक्त रूप से मीडियाकर्मियों को संबोधित करते कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नशामुक्त प्रदेश के संकल्प को सफलीभूत करने के उद्देश्य से गुप्त सूचना के आधार पर मद्यनिषेध दिवस के अवसर पर राजनपुर में छापेमारी की गयी. इतनी बड़ी मात्रा में गांजा की बरामदगी क्षेत्र में व्यापाक रूप से कारोबार होने की पुष्टि करता है. हमारा अभियान चलता रहेगा. छापामारी सह जब्ती सूची तैयार करने में पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, महिषी थानाध्यक्ष हरेश्वर सिंह, जलई थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी, सोनवर्षा एमओ ब्रजकिशोर सादा, नवहट्टा एमओ अभिषेक कुमार सहित अन्य शामिल थे. पुलिस निरीक्षक अनिल सिंह के लिखित आवेदन पर निरीक्षी पदाधिकारी महिषी थानाध्यक्ष हरेश्वर सिंह को अनुसंधान का जिम्मा सौंपा गया है. जब्त किए गए गांजा का अनुमानित मूल्य 40 से 50 लाख होने की संभावना बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel