अव्यवस्था. हर माह 15 तारीख को शहरी व ग्रामीण बिजली कार्यालय में लगाया जाता है शिविर
Advertisement
कार्रवाई नहीं सिर्फ आवेदन लेता है विभाग
अव्यवस्था. हर माह 15 तारीख को शहरी व ग्रामीण बिजली कार्यालय में लगाया जाता है शिविर शिविर में प्राप्त आवेदन विद्युत कार्यालय की बढ़ाते हैं शोभा सहरसा : उपभोक्ताओं को सुविधा देने का वादा करने वाला बिजली विभाग कार्य के प्रति उदासीन है. अधिकारी से लेकर कर्मी तक कागज पर ही उपभोक्ताओं की शिकायत सुनते […]
शिविर में प्राप्त आवेदन विद्युत कार्यालय की बढ़ाते हैं शोभा
सहरसा : उपभोक्ताओं को सुविधा देने का वादा करने वाला बिजली विभाग कार्य के प्रति उदासीन है. अधिकारी से लेकर कर्मी तक कागज पर ही उपभोक्ताओं की शिकायत सुनते हैं. विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रत्येक माह की 15 तारीख को शिविर लगाया जाता है, लेकिन शिविर में प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई हो रही है या नहीं, शायद इसे देखने का समय किसी को नहीं है. जानकारी के अनुसार अधिकारियों के द्वारा दिलचस्पी नहीं लेने के कारण शिविर में प्राप्त आवेदन कार्यालय का ही शोभा बढ़ाते हैं. और कागज पर सभी को निष्पादित दिखा दिया जाता है. इसके कारण लोगों का विभाग के प्रति विश्वास में कमी आ रही है, वहीं आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है.
उपभोक्ताओं की जुबानी, उनकी परेशानी: शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 निवासी उपभोक्ता कृष्णा देवी, मंजू रोबिन, कमलेश वर्मा, गोल्डेन झा, धीरेंद्र सिंह, मणिकांत शर्मा, वीणा देवी, देवता देवी, लक्ष्मण शर्मा, जालेश्वर यादव ने बताया कि संयुक्त रूप से 26 अक्तूबर को विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना से पोल व तार लगाने को लेकर आवेदन दिया. आवेदन में कहा था कि बद्री यादव के घर से प्रो महेंद्र यादव के घर तक पोल व तार के नहीं रहने के कारण बांस बल्ले के सहारे कनेक्शन है. आंधी व बारिश के समय अनहोनी की चिंता सताती रहती है. प्रो महेंद्र यादव ने कहा कि आवेदन देने के बाद भी विभाग के एक अदद कर्मी देखने तक नहीं आया है. वहीं इसी वार्ड के प्रो रंधीर सिंह ने कहा कि टेलीफोन पोल पर तार ले जाना पड़ा है. अर्थिंग की समस्या व लो वोल्टेज के निदान के लिए आवेदन देते देते एक मोटी फाइल बन गयी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
वार्ड पार्षद सिद्धि प्रिया ने कहा कि वरीय अधिकारियों से कई बार वार्ड में बिजली पोल, तार लगाने व वार्ड के दक्षिणी भाग में ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की गयी है. कुछ दिन पूर्व सहायक विद्युत अभियंता ने वार्ड का जायजा भी लिया. इसके बाद उन्होंने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था. कभी पोल का अभाव तो कभी कार्यरत कंपनी के द्वारा कार्य छोड़ कर चले जाने की बात कह टालमटोल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द समस्या का निदान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement