बैजनाथपुर : बैजनाथपुर-सहरसा मुख्य मार्ग स्थित शर्मा टोला के समीप संजीव जेनरल स्टोर के पास तेज गति से जा रही स्टार बस बीआर 19डी 8175, मुन्ना डीलक्स 45 वर्षीय व्यक्ति को आगे से धक्का मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से भाग रहे स्टार बस को पकड़ पटुआहा ब्रजेश महिंद्रा ऑटो एजेंसी के समीप पकड़ लिया. साथ ही चालक व स्टार बस को बैजनाथपुर पुलिस के हवाले कर दिया.
Advertisement
स्टार बस ने रौंदा, मौत
बैजनाथपुर : बैजनाथपुर-सहरसा मुख्य मार्ग स्थित शर्मा टोला के समीप संजीव जेनरल स्टोर के पास तेज गति से जा रही स्टार बस बीआर 19डी 8175, मुन्ना डीलक्स 45 वर्षीय व्यक्ति को आगे से धक्का मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से भाग रहे स्टार बस को पकड़ पटुआहा ब्रजेश महिंद्रा […]
घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर घटना का जायजा लेते हुए घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शिविर प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गम्हरिया पंचायत के इटहारा गांव मुखिया टोला निवासी स्व राजेंद्र मुखिया के 45 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार उर्फ घोलट
मुखिया के रूप में हुई. चालक अपना नाम विद्यानंद यादव, पिता मटर यादव, राघोपुर थाना क्षेत्र के सोराजन गांव वार्ड नंबर 11 बताया. स्टार बस मालिक का नाम टूना झा सहरसा निवासी बताया गया. चालक ने बताया कि चलती गाड़ी में गेट पर लटकने के कारण पैर फिसल जाने के बाद हादसा हुई. लोगों के डर से मैं गाड़ी लेकर तेज गति में भागने लगा. लेकिन लोगों ने आक्रोश में आकर सहरसा सदर थाना क्षेत्र के ब्रजेश ऑटो एजेंसी के पास पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर बैजनाथपुर पुलिस के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement