आयोजन. पांच दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू
Advertisement
प्रतियोगिता से निखरती है छिपी प्रतिभा
आयोजन. पांच दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू कुलसचिव ने किया उद्घाटन, कई टीम ले रही हैं भाग सहरसा : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के निर्देश पर स्थानीय सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में पांच दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. इसका उद्घाटन बीएनएमयू के कुलसचिव डॉ प्रो कुमारेश प्रसाद सिंह, […]
कुलसचिव ने किया उद्घाटन, कई टीम ले रही हैं भाग
सहरसा : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के निर्देश पर स्थानीय सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में पांच दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. इसका उद्घाटन बीएनएमयू के कुलसचिव डॉ प्रो कुमारेश प्रसाद सिंह, विश्वविद्यालय क्रीड़ा पदाधिकारी मनोरंजन प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य डॉ कृपा शंकर ओझा, विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ सुभाष प्रसाद सिंह, सिनेट सदस्य डॉ कमलेश सिंह व कुलपति के निजी सचिव शंभु प्रसाद ने संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय व महाविद्यालय का ध्वज फहराकर किया. प्रधानाचार्य डॉ कृपा शंकर ओझा की अध्यक्षता व डॉ बिनोद कुमार सिंह के संचालन में चले कार्यक्रम में प्रतियोगिता में भाग ले रहे विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया.
महाविद्यालय क्रीड़ा अध्यक्ष सह संयोजक डॉ सुनील कुमार के नेतृत्व में अतिथियों का चादर ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया. कुलसचिव डॉ सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में कुलपति के निर्देश पर खेल के विकास के लिए कई योजना बनायी गयी है. जरूरत है इमानदारी पूर्वक खेलने की. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से समाज में छिपी प्रतिभा सामने आती है. जिस छात्र व छात्रा के अंदर छिपी प्रतिभा रहती है वह इस तरह के आयोजन से निखर कर सामने आती है. उन्होंने खिलाड़ियों से ईमानदारी पूर्वक प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने की अपील करते राष्ट्रीय स्तर पर जाने की अपील की. अध्यक्षीय भाषण देते प्रधानाचार्य डॉ ओझा ने मौजूद शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी व खिलाड़ियों से प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील करते कहा कि हमारा लक्ष्य महाविद्यालय इकाई से उठकर विश्वविद्यालय को बुलंदी प्रदान करना है. यही बुलंदी एक मजबूत भारत के निर्माण में निर्णायक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement