21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई पार्टी व संगठनों ने एसडीओ के तबादले पर जताया अफसोस

सहरसा : सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल के अचानक हुए तबादले को लेकर कई पार्टी व संगठनों ने अफसोस जताया है. राजद जिला अध्यक्ष मो जफर आलम ने दुख व्यक्त करते कहा कि बहुत कम समय में जिले में जो कार्य किये गये, वे हमेशा लोगों के दिलों में याद रहेंगे. शहर में जाम की समस्या […]

सहरसा : सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल के अचानक हुए तबादले को लेकर कई पार्टी व संगठनों ने अफसोस जताया है. राजद जिला अध्यक्ष मो जफर आलम ने दुख व्यक्त करते कहा कि बहुत कम समय में जिले में जो कार्य किये गये, वे हमेशा लोगों के दिलों में याद रहेंगे. शहर में जाम की समस्या को उन्होंने लगभग समाप्त कर दिया. सब्जी बाजार होकर आवागमन की सुविधा बहाल की, भारी बारिश के बाद शहर को जल जमाव से मुक्त रखा, छठ घाट की साफ-सफाई,

मत्स्यगंधा झील का जीर्णोद्धार एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभा कर जिलेवासियों का दिल जीत लिया. जिलेवासी हमेशा इन्हें हमेशा याद करते रहेंगे. ऐसे अधिकारी की जिले को अभी थोडी और जरूरत थी. उन्होंने नव पदस्थापित सदर एसडीओ से विकास कार्यों को आगे भी बनाये रखने की अपेक्षा की है. वहीं एआईएसएफ ने भी श्री जोड़वाल के तबादले पर प्रतिरोध मार्च में हिस्सा लिया. राज्य कार्यकारिणी सदस्य शंकर कुमार के नेतृत्व में चौसन कुमार, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार, आदित्य खां, विपिन कुमार, चन्द्र किशोर कुमार, चन्द्र भुषण कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें