सहरसा : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा स्थानीय प्रकाश ट्रेवल्स के संचालक प्रकाश कुमार को तीन साल के लिए स्टेशन के सामने चांदनी चौक के समीप यात्री टिकट सुविधा केंद्र खोलने की अनुमति दी गयी है. यह समस्तीपुर रेल मंडल का पहला यात्री टिकट सुविधा केंद्र है.
रेलवे द्वारा जारी पत्र के अनुसार इस केंद्र पर रेलवे यात्री 21 सितंबर 2017 से 20 सितंबर 2020 तक सुबह साढ़े आठ बजे से रात्रि दस बजे तक आरक्षित टिकट और 24 घंटा अनारक्षित टिकट कटा सकते हैं. जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों के बाहर केंद्र खोलने की सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने प्राइवेट संचालकों के लिए टेंडर निकला था. सहरसा व मोतिहारी को छोड़ अन्य स्टेशनों के सामने केंद्र खोलने के लिए लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखायी.
दो घंटे का फायदा : केंद्र के शुरू होने से लोगों को समय का भी फायदा हो रहा है. जानकारी के अनुसार, स्टेशन स्थित काउंटर पर रात के आठ बजे तक ही टिकट कट पाता था. उसके बाद लोगों को दूसरे दिन का इंतजार या बिचौलिया का सहारा लेकर इंटरनेट से टिकट बनवाना पड़ता था. लेकिन यहां रात के दस बजे तक आरक्षित टिकट कटेगा. जिससे लोगों को दो घंटे का अतिरिक्त समय का फायदा मिलेगा. यात्री चंदन पाठक, गोविंद कुमार, सोनू चौधरी ने बताया कि रात में यात्रा का कार्यक्रम तय होने के बाद अगले दिन का इंतजार करना पड़ता था. वहीं स्टेशन काउंटर पर लंबी लाइन के बीच टिकट कटाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
टिकट घर तक पहुंचाने का चार्ज नहीं लगेगा
आप कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं तो अब आपको टिकट कटाने के लिए स्टेशन या बिचौलियों की मदद नहीं लेनी पड़ेगी. टिकट अब आपके घर पर ही मिल जायेगी. बस आपको प्रकाश ट्रेवल्स से संपर्क साधना होगा. यात्री टिकट सुविधा केंद्र के संचालक प्रकाश कुमार ने बताया कि अब टिकट यात्रियों के घर पर मिलेगा.
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के लोगों के द्वारा टिकट बुकिंग कराने पर टिकट उनके घर पर बिना किसी शुल्क के पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोग केंद्र पर आकर या मोबाइल पर अपना नाम, पता व यात्रा की विवरण लिख कर व शुल्क जमा कर अपने घर जा सकते हैं. टिकट बनते ही शहरी क्षेत्र के लोगों को उनके घर पर टिकट मिल जायेगा. वहीं इसके अलावा लोग हाथोंहाथ भी टिकट पा सकते हैं. शहर में इस तरह की सुविधा शुरू होने से लोगों में काफी हर्ष है. शहरी क्षेत्र में पहली बार इस तरह की सुविधा शुरू हो रही है.
अंकित मूल्य पर मिलेगा टिकट
यात्री टिकट सुविधा केंद्र पर स्टेशन के आरक्षण काउंटर की तरह ही अंकित मूल्य पर टिकट मिलेगा, लेकिन अनारक्षित टिकट पर एक रुपये अतिरिक्त का भुगतान करना होगा. संचालक ने बताया कि केंद्र पर शयनयान श्रेणी में टिकट बनाने वालों को 30 रुपये व वातानुकूलित श्रेणी में 40 रुपये अतिरिक्त लगेगा जो कि टिकट पर ही अंकित रहेगा. इसके अलावा यात्रियों को एक रुपये भी ज्यादा भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.