जेइइ एडवांस्ड 2017 का परिणाम : सर्वेश ऑल इंडिया टॉपर
Advertisement
सहरसा के उद्देश्य को 101वां पटना के अभ्युदय को 104वां रैंक
जेइइ एडवांस्ड 2017 का परिणाम : सर्वेश ऑल इंडिया टॉपर 10 वीं में झारखंड का टॉपर रहा था उद्देश्य बनगांव में मिठाई बांट लोगों ने मनाया जश्न पटना/ सहरसा : बनगांव निवासी अधिवक्ता पीतांबर खां उर्फ जवाहर खां के पौत्र व राधेश्याम खां मंटू के पुत्र किसान परिवार में जन्मे उद्देश्य कात्यायन ने अपने पहले […]
10 वीं में झारखंड का टॉपर रहा था उद्देश्य
बनगांव में मिठाई बांट लोगों ने मनाया जश्न
पटना/ सहरसा : बनगांव निवासी अधिवक्ता पीतांबर खां उर्फ जवाहर खां के पौत्र व राधेश्याम खां मंटू के पुत्र किसान परिवार में जन्मे उद्देश्य कात्यायन ने अपने पहले प्रयास में ही आइआइटी परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव सहित सूबे का नाम रोशन किया है. उद्देश्य को देश भर मे 101वां रैंक प्राप्त हुआ है. सेंट फ्रांसिस स्कूल रांची के छात्र उद्देश्य ने आइसीएसइ बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक लाकर झारखंड टॉपर बन बिहार को भी गौरवान्वित किया था.
डीएवी श्यामली से 12वीं की परीक्षा में उद्देश्य को 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था.
प्रभात खबर को उद्देश्य ने बताया कि मम्मी-पापा के अलावा परिवार के सभी लोगों का आशीर्वाद व शिक्षकों का सहयोग ही सफलता की कुंजी है. एग्जाम की तैयारी प्रेशर में करने के बजाय मस्ती भरे मूड में करनी चाहिए. आइआइटी जैसी परीक्षाओं में शामिल होनेवाले छात्रों को संदेश देते उद्देश्य ने बताया कि
सहरसा के उद्देश्य…
आप कोर्स के अलावा एनसीइआरटी की किताबें व एससी वर्मा का फिजिक्स अवश्य पढ़ें, सफलता अवश्य मिलेगी. खाली समय में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलनेवाला उद्देश्य बताता है कि टॉपर कुछ अलग नहीं किया करते हैं, बल्कि समय प्रबंधन कर शिक्षकों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ते जाते हैं. सफलता की खबर फैलते ही बनगांव में जश्न का माहौल है. सभी लोग छात्र के घर पहुंच उसके परिजनों को बधाई दे रहे हैं. सफलता पर परिजन ललन खां, शंकर खां, पंकज खां, रवि खां, कुमर खां, प्रो अरुण खां, पैक्स अध्यक्ष सुमन समाज, प्रकाश चंद्र मनोज ने एक-दूसरे को मिठाई बांट सफलता का जश्न मनाया.
पटना का अभ्युदय 104वें रैंक के साथ बना जोनल टॉपर
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेइइ) एडवांस्ड, 2017 का रिजल्ट रविवार को जारी हो गया. इसमें पटना के अभ्युदय भारतीय ने देश भर में 104वां स्थान लाया है. वह बिहार के साथ ही गुवाहाटी जोन का टॉपर बना है. उसे 366 में 304 अंक मिले हैं. पटना के एसपी वर्मा रोड निवासी संजय कुमार भारतीय और नूपुर भारतीय के पुत्र अभ्युदय भारतीय ने सीबीएसइ की 12वीं परीक्षा में 94.2% अंक लाये हैं. अभ्युदय ने कोटा से 12वीं की पढ़ाई 2017 में ही पूरी की है, जबकि 10वीं की पढ़ाई डीपीएस, पटना से की है. वहीं गया के शशि कुमार मोदी ने 258वां रैंक हासिल किया. पटना की नम्रता प्रियदर्शी को 481 और पटना के ही केशव को 487वां रैंक प्राप्त हुआ है.
फतुहा के डीएसपी अनोज कुमार के पुत्र अनुराग कुमार ने जेइइ एडवांस्ड में प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है. अनुराग ने 287 अंकों के साथ 334वां रैंक प्राप्त किया है. अभयानंद सुपर 30 के संचालक पूर्व डीजीपी अभयानंद ने बताया कि उनके 19 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इनमें शशि कुमार मोदी, केशव, श्रेयस राज व आकाश आनंद को टॉप रैंकिंग मिली है. वहीं, गणितज्ञ अानंद कुमार का दावा है कि उनके सुपर 30 के सभी 30 विद्यार्थियों को सफलता मिली है.
इस साल जेइइ एडवांस्ड में िबहार के करीब 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे
अभ्युदय बोले, लक्ष्य पर करें फोकस, सफलता मिलेगी
स्टेट टॉपर अभ्युदय भारतीय ने कहा कि 11वीं से ही मैं जेइइ की तैयारी में जुट गया था. अपने सभी शौक को दरकिनार कर पढ़ाई पर फोकस किया और मेहनत करता रहा, जिसका फल प्राप्त हुआ है. अब एक्सट्रा करिकुलम पर ध्यान देना है. फुटबॉल और गिटार बजाना मेरा शौक है. इस शौक को पूरा करना है. जेइइ की तैयारी कर रहे सभी स्टूडेंट्स से मैं कहना चाहूंगा कि आप एक गोल पर फोकस करें और उसके पीछे पड़ जाएं, सफलता जरूर मिलेगी. मैंने दो साल तक सब कुछ त्याग दिया और केवल पढ़ाई पर फोकस किया.
अभ्युदय भारतीय 104
शशि कुमार मोदी 258
अनुराग 334
ऋषभ अर्जुन 441
नम्रता प्रियदर्शी 481
केशव 487
फरहान अली 506
शिवम 536
श्रेयस राज 562
मनीष 854
आयुष भारद्वाज 932
आकाश आनंद 1040
िचन्मय कुमार 1170
ऋषभ रंजन 1385
अिवनाश िसंह 2572
अमन 9871
श्रेय अमृत 10456
अश्विनी ओझा 11200
नीरज कुमार 13000
अतुल आनंद 22000
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement