सिमरी : शनिवार शाम पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर जानकी नगर के निकट सिमरी बख्तियारपुर के एक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या किये जाने के खिलाफ रविवार की शाम आक्रोशित ग्रामीणों ने सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य मार्ग, सिमरी बख्तियारपुर-बलवा हाट एनएच 107, सिमरी बख्तियारपुर-भौंरा बाइपास रोड जाम कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
देर शाम खबर लिखे जाने तक जाम जारी था.घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार शाम साढ़े छह बजे के करीब जानकीनगर के निकट भूपेंद्र हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने गाली गलौज करने के बाद पिकअप वैन चालक सिमरी बख्तियारपुर निवासी रंजीत कुमार यादव की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.