Advertisement
रौशन आरा सिमरी नपं अध्यक्ष व विक्की बने उपाध्यक्ष
सिमरी : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के अनुरूप शुक्रवार को ई किसान भवन में पर्यवेक्षक वरीय उपसमाहर्ता सुनील दत्त झा की देख-रेख में नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव कराया गया. इसमें 12 वार्ड पार्षद उपस्थित हुए. वही तीन वार्ड पार्षदों ने चुनावी प्रक्रिया में भाग ही नहीं लिया. वार्ड नंबर […]
सिमरी : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के अनुरूप शुक्रवार को ई किसान भवन में पर्यवेक्षक वरीय उपसमाहर्ता सुनील दत्त झा की देख-रेख में नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव कराया गया. इसमें 12 वार्ड पार्षद उपस्थित हुए. वही तीन वार्ड पार्षदों ने चुनावी प्रक्रिया में भाग ही नहीं लिया. वार्ड नंबर आठ की वार्ड पार्षद रौशन आरा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई. वहीं वार्ड संख्या 11 के वार्ड पार्षद विकास कुमार उर्फ विक्की भी निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित किये गये. बताया जाता है कि अध्यक्ष के लिए रौशन आरा एवं उपाध्यक्ष के लिए मात्र एक-एक वार्ड पार्षद ने ही नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा किसी ने दावेदारी नहीं की. इसके कारण यह निर्वाचन निर्विरोध हो गया.
तीन पार्षदों ने नहीं लिया हिस्सा
शुक्रवार को चुनाव हुए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में वार्ड संख्या एक से रमा देवी, वार्ड संख्या तीन से सुधीर सिंह और वार्ड संख्या नौ से विजयी उम्मीदवार चंद्रमणि ने हिस्सा नहीं लिया. वहीं रौशन आरा और विकास कुमार की जीत की खुशी पर समर्थक व शुभचिंतकों ने विजय जुलूस निकाल अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी.
बधाई देने वालों में मो हस्सान, नितेश कुमार, नीतू कुमारी, संजय पौद्दार, कुंदन कुमार, संयोग कुमार, बबलू गुप्ता, अरुण गुप्ता, मो तूफानी, हसनैन मोहसिन, मो हातिम, मो मेराज, मो अफरोज, मो फिरोज हसन, पंकज भगत आदि शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement