9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठवें दिन 60 ने भरे परचे

निकाय चुनाव. समर्थकों के साथ पूरे तामझाम के साथ पहुंचे प्रत्याशी समर्थकों के साथ पूरे तामझाम के साथ पहुंचे प्रत्याशी नामांकन कर निकल रहे प्रत्याशियों का समर्थकों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया बिक्रमगंज : नगर पंचायत के नामांकन के आठवें दिन विभिन्न नगर पंचायतों में कुल 60 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. कोआथ […]

निकाय चुनाव. समर्थकों के साथ पूरे तामझाम के साथ पहुंचे प्रत्याशी

समर्थकों के साथ पूरे तामझाम के साथ पहुंचे प्रत्याशी
नामांकन कर निकल रहे प्रत्याशियों का समर्थकों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया
बिक्रमगंज : नगर पंचायत के नामांकन के आठवें दिन विभिन्न नगर पंचायतों में कुल 60 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. कोआथ नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कुल 16, नासरीगंज में कुल 25 और नोखा में कुल 19 लोगों ने नामांकन का परचा दाखिल किया है. दावथ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में कोआथ नगर पंचायत के 16 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन. तीन टेबलों पर तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ रितेश कुमार सिंह, सीडीपीओ रूबी सिन्हा एवं बीडब्ल्यूओ प्रमोद कुमार नामांकन ले रहे थे. कई वर्तमान वार्ड पार्षद एवं पूर्व पार्षदों ने भी नामांकन किया.
प्रखंड कार्यालय परिसर में मेला- सा दृश्य देखने को मिला. नामांकन कर निकल रहे प्रत्याशियों को उनके समर्थक फूल माला पहना कर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपने प्रत्याशियों के साथ जा रहे थे. निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि वार्ड संख्या एक में सुरकंती देवी, वार्ड दो में यशोदा देवी एवं संगीता देवी, तीन में ललिता देवी, पूनम देवी, शोभा देवी व पुष्पा देवी ने नामांकन किया. वार्ड चार में शिवकुमार राम, शिवदयाल राम, प्रतिमा देवी, वार्ड आठ से विश्राम चौधरी,
वार्ड नौ से पूर्व पार्षद अनुज कुमार चौधरी, वार्ड 10 से भिखारी अंसारी, 11 से मुनिलाल राम एवं वार्ड 12 में शिवदुलारी देवी तथा मनोरमा सिंह ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. नासरीगंज प्रतिनिधि के अनुसार नासरीगंज नगर पंचायत चुनाव को ले आठवें दिन प्रखंड कार्यालय पर 25 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. इसमें वार्ड एक से पूर्व वार्ड पार्षद शबनम आरा और सबीना खातून, वार्ड दो से असगरी खातून और पूर्व वार्ड पार्षद साजिया परवीन, वार्ड तीन से प्रमोद कुमार शर्मा
, वार्ड चार बबन कुमार सिंह, वार्ड पांच से माया कुमारी, वार्ड सात से कृष्णा कुमार और बंशीधर कुशवाहा, वार्ड आठ से रामजनम शर्मा और अर्जुन ठाकुर, वार्ड नौ से जयनंदन प्रसाद, संतोष कुमार और रवि पासवान उर्फ रवि, वार्ड 10 से अजय कुमार सिंह, रौशनी देवी, संध्या देवी, वार्ड 11 से सहिबा खानम और रानी खातून, वार्ड 12 से मो इमरान खान, वार्ड 13 से मो रहमान उर्फ रहमत हुसैन और अब्दुल जब्बार खान, वार्ड 14 से सुनीता देवी, रीता देवी और गुड़िया देवी ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. अब तक कुल 38 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. नामांकन करने के बाद सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक काफी उत्साहित दिखे.
पूरे ताम-झाम के साथ सभी प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचे थे. नोखा प्रतिनिधि के अनुसार नोखा नगर पंचायत में बुधवार को कुल 19 नामांकन दाखिल किया गया. निर्वाची पदाधिकरी उपेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड दो से शंभू सिंह, मोहम्मद आफताब आलम, मनोज कुमार चंदेल, तीन से राजू कुमार उर्फ झुन्ना सिंह, छह में सुनिता देवी, विमला देवी, आठ में हसीना खातून, रेशमा बीबी नौ में सुनीता देवी, 11 में मालती देवी, राधिका देवी, उर्मिला देवी, देवंती देवी, 12 में भरत राम, 13 में कौशल्या देवी, रूबी देवी, फुलझरो देवी, 14 लालमोहर सिंह, 15 रिंकू कुमार सहित कुल 19 ने अपना नामांकन दाखिल किया. अब तक विभिन्न वार्डों में कुल 93 नामांकन दाखिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें