Advertisement
मैडम की वापसी पर छात्राओं में बना भय
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की छात्राएं डीइओ से लगायेंगी गुहार सासाराम शहर : जिले के एकमात्र राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं में भय बन गया है. करीब साढ़े तीन वर्ष से स्कूल से दूर रही कमला कुमारी के लौटने की सूचना ने छात्राओं को भयभीत कर दिया है. उनके तानाशाही पूर्ण रवैये के कारण […]
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की छात्राएं डीइओ से लगायेंगी गुहार
सासाराम शहर : जिले के एकमात्र राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं में भय बन गया है. करीब साढ़े तीन वर्ष से स्कूल से दूर रही कमला कुमारी के लौटने की सूचना ने छात्राओं को भयभीत कर दिया है. उनके तानाशाही पूर्ण रवैये के कारण स्कूल की छात्राओं में उनकी अलग पहचान है.
स्कूल की छात्रा राेशनी, वर्षा, ज्योति, सुबी, खुशबू, प्रियंका आदि ने बताया कि कमला मैडम पहले प्रधानाध्यापिका थी. उस समय छात्राओं से बेवजह कुछ न कुछ मंगाती थी. कुछ न कुछ आरोप लगा जुर्माना वसूलती थी. अब वे फिर हमारे स्कूल में आ रही हैं. अब फिर से पुरानी परंपरा लागू होगी. हम इसका विरोध करेंगे. अभी स्कूल शांतिपूर्ण चल रहा है.
डीइओ साहेब से उनके अन्यत्र पदस्थापन की मांग करेंगे. गौरतलब है कि कमला मैडम की मनमानी से तंग आकर जुलाई, 2013 में छात्राओं ने हंगामा किया था. उस समय के तत्कालीन डीइओ ने कमला कुमारी को दूसरे स्कूल में स्थानांतरित कर दिया था. उन्हें वेतन इसी स्कूल से मिलता था. इसी बीच फर्जी बहाली का आरोप लगने पर कुछ शिक्षक हाइकोर्ट की शरण में चले गये. हाइकोर्ट ने उन शिक्षकों के उनके मूल पद पर पदस्थापित करने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश के आलोक में क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक ने 16 फरवरी, 2017 को शिक्षिका के पदस्थापन का आदेश दिया. उक्त आदेश के आलोक में डीपीओ स्थापना ने 3 मार्च, 2017 को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में पदस्थापन का आदेश जारी किया.
तभी से स्कूल की छात्राएं भयभीत हैं. इस संबंध में डीपीओ स्थापना देवेश कुमार चौधरी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कमला कुमारी को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में पदस्थापित करने का आदेश दिया गया है. चुकी, जिले में इस तरह का एक मात्र ऐसा स्कूल है, जो क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशालय से संचालित होता है. इस लिए किसी दूसरे स्कूल में शिक्षिका का पदस्थापन नहीं किया जा सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement