सासाराम कार्यालय : मानव शृंखला निर्माण में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की रोहतास इकाई शामिल होगी. संघ ने इसका निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा नियोजित शिक्षकों को सातवां वेतनमान का लाभ देने की घोषणा के बाद लिया है. शनिवार को हुई संघ की बैठक के बाबत जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि सरकार के व्यय सचिव राहूल सिंह के बयान के बाद हमने मानव शृंखला के बहिष्कार का निर्णय लिया था. चुकी, अब स्वयं मुख्यमंत्री ने सातवां वेतनमान का लाभ देने की घोषणा की है,
तो हम सरकार के इस कार्य में सहयोग करेंगे. मीडिया प्रभारी वाहिद अनवर ने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन के लिए संघर्ष जारी रहेगा. बजट सत्र से पहले सरकार इस विषय पर विचार नहीं करती है, तो राज्य संघ के आह्वान पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. बैठक में राज्य प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, जिला सचिव उत्तम प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित थे.