Advertisement
सीएम के आगमन पर शहर में होगा प्रदर्शन
सासाराम. रोहतास व कैमूर जिले के बासमती धान उत्पादक किसान निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष सासाराम शहर में प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन में वे किसान व उनके परिवार के लोग भी शामिल होंगे. इनके धान के करीब चार करोड़ रुपये लेकर कुछ लोग फरार हैं. एफआइआर व वारंट के बावजूद आरोपितों की […]
सासाराम. रोहतास व कैमूर जिले के बासमती धान उत्पादक किसान निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष सासाराम शहर में प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन में वे किसान व उनके परिवार के लोग भी शामिल होंगे. इनके धान के करीब चार करोड़ रुपये लेकर कुछ लोग फरार हैं.
एफआइआर व वारंट के बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में किसानों ने आंदोलन का शंखनाद किया है. किसानों ने डीएम को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि वर्ष 2014-15 में रोहतास व कैमूर के लगभग तीन सौ किसानों का बासमती धान चार व्यापारियों ने लिया था. धान की कीमत का चेक दिया था. सभी चेक केनरा बैंक के थे जो बाउंस कर गये थे. इसके विरुद्ध थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया़ कोर्ट में मुकदमा भी दायर हुआ था. आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट जारी होने के बावजूद अधिकतर आरोपितों की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
इधर, किसान विद्या शंकर सिंह, गिरिजेश कुमार राय, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, कामेश्वर प्रसाद राय आदि ने बताया कि बताया कि डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक कई बार गुहार लगाया गया है. वारंटियों को पुलिस न गिरफ्तार कर रही है और न ही हमारा पैसा ही दिलवा रही है़ आंदोलन के अलावा हमारे पास और कोई रास्ता नहीं है. हम मुख्यमंत्री के आगमन पर करो या मारो की नीति के तहत आंदोलन करेंगे. इसका परिणाम चाहे जो हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement