14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण केंद्र में लटक रहे ताले, कोई नहीं ले रहा सुध

मनमानी. ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान के कार्यकलापों पर सवाल 23 में से अब तक केवल 19 तरह के रोजगारों की ही दी गयी ट्रेनिंग डेहरी : युवाओं को स्वावलंबी बनाने व बेरोजगारी को दूर करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान का ट्रेनिंग कैंप रुपये के अभाव में बंद हो गया […]

मनमानी. ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान के कार्यकलापों पर सवाल

23 में से अब तक केवल 19 तरह के रोजगारों की ही दी गयी ट्रेनिंग
डेहरी : युवाओं को स्वावलंबी बनाने व बेरोजगारी को दूर करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान का ट्रेनिंग कैंप रुपये के अभाव में बंद हो गया है. प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित ट्रेनिंग हॉल में बंद ताले को देख इसके भविष्य को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. स्थानीय अधिकारी आवंटन नहीं होने के कारण स्थानीय अधिकारी आवंटन नहीं होने के कारण प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित किये जाने की बात बताते हैं.
कहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कागजों पर प्रशिक्षण केंद्र चलाने की योजना है. गौरतलब है कि 23 तरह के रोजगारों से संबंधित ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से खोले गये उक्त प्रशिक्षण केंद्र में अब तक 19 रोजगारों से संबंधित ही ट्रेनिंग दी गयी है जो इस बात को दर्शाता है कि कर्मी बचे चार रोजगारों के प्रशिक्षण के प्रति उदासीन हैं, ऐसा लोगों का मानना है.
बंद पड़ा प्रशिक्षण केंद्र.
चार तरह के रोजगारों के लिए ट्रेनिंग का है इंतजार
उक्त प्रशिक्षण केंद्र पर अभी भी जिन चार रोजगारों के लिए ट्रेनिंग प्राप्त करने के इंतजार में लोग हैं. उनमें कंप्यूटर हार्डवेयर प्लंबरिंग व सेनेटरी फोटोग्राफी व विडियोग्राफी तथा व्यापारिक पुष्प उत्पाद शामिल हैं. बताते हैं कि अभी तक उक्त चारों रोजगारों के लिए कोई प्रशिक्षण का बैच शुरू नहीं किया गया है. जो उक्त रोजगार के इच्छुक लोगों के लिए चिंता का विषय है.
बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाना प्रशिक्षण का उद्देश्य
उक्त संस्था द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी को दूर कर लोगों को आत्म निर्भर बनाना है. इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को कोई उच्च डिग्री प्राप्त करने की अनिवार्यता नहीं है. इस गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 से 45 वर्ष के आयु के महिला व पुरुष को प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण पाने वाले व्यक्ति को निर्धारित मीनू के अनुसार सुबह का नाश्ता व दोपहर का भोजन भी संस्था द्वारा निशुल्क दिया जाता है.
ट्रेनिंग के लिए कोई भी राशि प्रशिक्षण लेने वाले व्यक्ति से नहीं लेना है. प्रतिदिन10 से 04 बजे क चलने वाले ट्रेनिंग में अब तक 3583 व्यक्तियों को ट्रेनिंग देने की बात कर्मी बताते हैं. ट्रेनिंग की समाप्ति पर सफल व्यक्ति को संस्था द्वारा एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है.
कहते हैं अधिकारी
राशि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गयी है. राशि प्राप्त होते ही प्रशिक्षण का कार्य पुनः शुरू कर दिया जायेगा.
संदीप चटर्जी, डायरेक्टर, प्रशिक्षण केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें