Advertisement
सेविका का आवेदन सहायिका में शामिल
राजपुर : प्रखंड के मंगरवलिया निवासी ज्योति देवी ने आंगनबाड़ी बहाली में सेविका पद के लिए जमा आवेदन को सहायिका के आवेदन में शामिल कर दिये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिन पहले आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के चयन के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय राजपुर में आवेदन जमा किया […]
राजपुर : प्रखंड के मंगरवलिया निवासी ज्योति देवी ने आंगनबाड़ी बहाली में सेविका पद के लिए जमा आवेदन को सहायिका के आवेदन में शामिल कर दिये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिन पहले आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के चयन के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय राजपुर में आवेदन जमा किया गया था. मेरे द्वारा सहायिका पद के लिए आवेदन जमा किया गया था.
परंतु, कार्यालय द्वारा मेरे आवेदन से छेड़छाड़ कर उसे सहायिका पद के लिए जमा आवेदन में शामिल कर दिया गया है. ऐसा मनचाहे आवेदक को लाभ पहुंचाने के लिए हुआ है. वहीं, चयनकर्ता सुपरवाइजर ज्योति कुमारी ने बताया कि गलती आवेदिका द्वारा ही हुआ है. जब मेघा सूची का प्रकाशन किया गया, तो उनके द्वारा कार्यालय पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. मामले में सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि इस बात की शिकायत आवेदिका द्वारा काफी दिनों से की जा रही है़ इसको लेकर हमारे द्वारा एलएस को समस्या का समाधान करने को कहा गया था. लेकिन, मामले में आदेश की अवहेलना की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement