दिनारा (रोहतास) : भलुनीधाम का विकास मेरी आत्मा के आवाज की मांग है. दिनारा प्रखंड़ के प्राचीन व पौराणिक स्थली भलुनीधाम की विकास के लिए लगभग एक करोड़ की राशि उपलब्ध कराउंगा. उक्त बातें दिनारा प्रखंड़ मुख्यालय के प्रांगण में जनता दरबार लगाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा. सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की 500/1000 के नोट बंद करने का फैसला साहसिक व देश हित मे है. जिससे कालाधन रखने वाले व आतंकवादियों की कमर टुट गई है,
उन्होने कहा कि आज विश्व के महाशक्तिशाली देश भी भारत से दोस्ती करना चाहते है. नरेन्द्र मोदी ने भारत को उस जगह लाकर खड़ा कर दिया है, जहां विश्व भारत को प्रतिष्ठा के निगाहों से देख रहा है. नोटबंदी का विरोध करने वाली पार्टियों पर हमला करते हुए श्री चौबे ने कहा की भष्ट्र व कालाबाजारी कराने वाली पाट्रियों के नोटबंदी पर इतना बेचैन क्यों इसका अंदाजा सहज मे लगाया जा सकता है. उससे पहले सांसद द़ारा लगाये गये जनता दरबार में सांसद ने लोगों की समस्यायें सुनी.
जनता दरबार में लोगों द़ारा दिनारा बाजार समिति की जर्जर सब्जी मंड़ी का मुदा उठाते हुए कहा कि सब्जी मंड़ी का शेड़ काफी जर्जर हो चुका है. कभी भी धाराशायी हो सकता है. जिससे जानमाल की नुकसान होने की संभावना है. संसद श्री चौबे ने लोगो से सब्जी मंड़ी की जर्जर शेड़ के जल्द कोई रास्ता निकालने का आश्वाशन दिया. वहीं नटवार भाजपा मंड़ल अध्यक्ष विजय क्रांति ने नटवार स्टेट बैंक प्रबंधक द़ारा नियम को ताक पर रख मनमानी ढंग से बैंक का लेन-देन करने का आरोप लगाया.
जिस पर सांसद ने बैंक के उच्चधिकारियों से बात कर प्रबंधक पर कार्रवाई करने के लिए कहा. नटवार में वाटर पम्प से पानी उपलब्ध कराने के अलावा दिनारा से दिलदार नगर तक सड़क बनाने की लोगों द़ारा मांग किया गया. जिस पर सांसद प्रयास करने का आश्वासन दिया. वरिष्ट भाजपा नेता जर्नादन सिंह द़ारा जनता दरबार से गायब सरकारी बाबुओं पर कार्रवाई करने का मुदा उठाया. जिस पर संसद ने संज्ञान लेते हुए वरियपदाधिकारियों से बात कर जिला के पदाधिकारियों की नगण्य उपस्थिति पर नाराजगी प्रगट किया एवं इसके लिए फटकार लगाई.
जनता दरबार में लगभग चार दर्जन समस्यात्मक आवेदन पड़े, सभी आवेदनों का शिघ्र निपटारा करने लिए सांसद ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. जनता दरबार मे एलआरडीसी शशि शेखर, बीडीओ रणजीत सिंह व अलग-अलग सरकारी विभागों के प्रतिनिधि सहित भाजपा जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय, दिनारा मंड़ल अध्यक्ष बिन्ध्यांचल केसरी आदि उपस्थित थे.