Advertisement
सौतन ले रही पद का लाभ
नोखा : मृतक के नाम पर उसकी सौतन सेविका के पद पर काम कर रही है. इस संबंध में आवेदन भी दिया गया है़ इससे उपरोक्त बातों का खुलासा होता है कि पहली पत्नी के मृत्यु के बाद रामप्रयाग सिंह ने दूसरा विवाह किया व मृत पत्नी के स्थान पर अपनी दूसरी पत्नी को पहली […]
नोखा : मृतक के नाम पर उसकी सौतन सेविका के पद पर काम कर रही है. इस संबंध में आवेदन भी दिया गया है़ इससे उपरोक्त बातों का खुलासा होता है कि पहली पत्नी के मृत्यु के बाद रामप्रयाग सिंह ने दूसरा विवाह किया व मृत पत्नी के स्थान पर अपनी दूसरी पत्नी को पहली पत्नी के नाम पर और उसी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर आंगनबाड़ी में सेविका में बहाल कराया. जी हां! यह कारनामा नोखा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र डेरा कोड 14 की है.
इसकी शिकायत भ्रष्टाचार उजागर मंच के संतोष कुमार के आवेदन पर जांच के बाद हुई है़ जानकारी के अनुसार, डेरा गांव के राम प्रयाग सिंह की शादी सेमरी गांव में इंद्रदेव सिंह की बेटी तरेगना देवी से हुई थी. लेकिन, उनकी मुत्यु कुछ समय बाद हो गयी. उसके बाद राम प्रयाग सिंह की दूसरी शादी गोसाईपुर में रामदेव सिंह की बेटी लालसा देवी से हुई. जो एक शिक्षित महिला है. जबकि पहली पत्नी तरेगना देवी मैट्रिक पास थी. उस समय आंगनबाड़ी केंद्र की बहाली निकली थी. जिसमें उक्त केंद्र की बहाली प्रभार में चल रहे सीओ ने की. बहाली में लालसा देवी की जगह उसकी मृतक सौतन तरेगना देवी का शैक्षणिक प्रमाणपत्र दे कर सेविका में बहाली की गयी. यह बहाली 1997 में की गयी.
जो आजतक इस पद पर कार्य कर रही हैं. संतोष कुमार के दाखिल आवेदन पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सीडीपीओ को आदेश दिया कि कि आंगनबाड़ी केंद्र डेरा पर काम कर रही सेविका को कार्यमुक्त करते उन पर धोखाधड़ी व गबन की राशि के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करें. इसकी पुष्टि करते हुए सीडीपीओ मंजु कुमारी ने बताया कि मेरे आने से पहले की घटना है. इस संबंध पूरी जानकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement