रोहतास : बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना अंतर्गत मुक्तिगंजगांव में शुक्रवार की सुबह ससुर ने अपनी बहूकी गोली मार कर हत्या कर दी. बहू की हत्याकरने के बाद ससुर ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों कोअपनेकब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.पुलिसने घटनास्थल से दो कारतूस भी बरामद किया हैं. घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी तुलसी सिंह ने अपनी बहू गोधना देवी की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद को भी गोली मार ली.फायरिंग की आवाज सुनकरग्रामीण तुलसी के घर पहुंचे.जहां ससुर व बहू की लाशें आंगन में पड़ीमिली. हादसे की जानकारी पुलिस को दीगयी. ग्रामीणों का कहना है कि तुलसी सिंह ने इससे पहले भी अपने बड़े बेटे और बड़ी बहू की भी गोली मारकर हत्या की थी. इसके अलावा गांव के एक अन्य व्यक्ति की हत्या का आरोप भी तुलसी पर था.