if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे होगी धान की खरीद

246 में से 114 पैक्स डिफॉल्टर घोषित सासाराम कार्यालय : सरकार द्वारा घोषित 15 नवंबर से धान खरीद का समय, तो कब का निकल गया. अब तो लगता है कि 15 दिसंबर तक ही धान की खरीद शुरू हो सकेगी. कारण कि न तो अबतक सहकारिता विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जिले के 246 पैक्सों […]

246 में से 114 पैक्स डिफॉल्टर घोषित

सासाराम कार्यालय : सरकार द्वारा घोषित 15 नवंबर से धान खरीद का समय, तो कब का निकल गया. अब तो लगता है कि 15 दिसंबर तक ही धान की खरीद शुरू हो सकेगी. कारण कि न तो अबतक सहकारिता विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जिले के 246 पैक्सों में समितियों का चयन अब तक नहीं किया जा सका है.

वहीं, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के विभिन्न पैक्सों पर 27 करोड़ रुपये बकाये को लेकर पैक्स अध्यक्षों की धड़ पकड़ व गिरफ्तारी की कार्रवाई चल ही रही है. ऐसी स्थिति में धान की खरीद कब और कैसे पूरी हो पायेगी. यह कहना काफी मुश्किल है. वहीं, किसानों में धान बेचने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

यहां उल्लेखनीय है कि धान खरीद को ले डीएम के स्तर से अबतक न तो कोई बैठक हुई है और न ही सहकारिता क्रय केंद्र को कोई निर्देश प्राप्त हुआ है. इसका नतीजा है कि गरीब व मझोले किसान औने पौने दाम में अपने धान को बेचने के लिये विवश हैं.

पैक्सों पर लगा प्रतिबंध

रोहतास कैमूर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा जिले के 246 पैक्सों में से 114 पर प्रतिबंध लगाते हुए सर्टिफिकेट केस कर अध्यक्षों की गिरफ्तारी के वारंट भी जारी हो रही है.

गौरतलब है कि 246 में से 46 पैक्स अध्यक्षों पर करोड़ों के बकाये को लेकर सर्टिफिकेट केस व बॉडी वारंट जारी हो चुका है. चार पैक्स अध्यक्षों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. वहीं, कई जमानत के लिये सिविल कोर्ट से लेकर हाइकोर्ट तक का चक्कर लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें