Advertisement
आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे : लालू प्रसाद
डेहरी ऑन सोन (सदर) : लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी विदेश में जमा करीब 36 लाख करोड़ काला धन लाने व सभी खाताधारी को साढ़े 15 करोड़ रुपये जमा कराने का वादा किया था. लेकिन, क्या काला धन आया. उल्टे छव हजार करोड़ काला धन विदेश के बैंकों में जमा हो गया. मैं लोकसभा […]
डेहरी ऑन सोन (सदर) : लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी विदेश में जमा करीब 36 लाख करोड़ काला धन लाने व सभी खाताधारी को साढ़े 15 करोड़ रुपये जमा कराने का वादा किया था. लेकिन, क्या काला धन आया.
उल्टे छव हजार करोड़ काला धन विदेश के बैंकों में जमा हो गया. मैं लोकसभा चुनाव में घूम-घूम कर आप लोगों को आगाह करता रहा, लेकिन आप लोग लालच में आकर फंस गये. इसका परिणाम देश में बढ़ती महंगाई है. ये बातें बुधवार को स्थानीय चित्रगुप्त मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहीं.
नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मेरा सीना 56 इंच का है, लेकिन चीन व पाकिस्तान के सामने 32 इंच का हो जाता है. नरेंद्र मोदी व भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है.
एक साल में देश के पांच करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा लोकसभा चुनाव में किया था. लेकिन, कितने बेरोजगारों को नौकरी मिली. ये जुमले बाज हैं. अब इनके झांसा में आना नहीं है. महागंठबंधन के प्रत्याशी मो इलियास हुसैन को भारी मतों से विजयी बनाना है. सभा की अध्यक्षता बिंदा चंद्रवंशी ने की. सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान राजद नेता बुचुल सिंह यादव, विजय सिंह, छात्र नेता अरुण सिंह व मनीष सिन्हा आदि थे.
नोखा प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार की दशा व दिशा सुधारने चले हैं नरेंद्र मोदी. वह हमें शैतान कहते हैं. लेकिन, मैं जानता हूं कि एक बोतल शराब और करीयवा कबूतर देकर उस वक्त पिचाश को यहां से भगा देंगे. अब की बार तो यहां का विधायक भी भागेगा. ये बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नोखा बाजार समिति के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि अच्छे दिन आ गये? क्या विदेशी धन आ गया? पांच करोड़ नौजवानों को नौकरी मिली, नहीं? उस पर से दल गरीबों की थाली से गाय हो गये. इस चुनाव 95 की लहर चल रही है. इस सुनामी में भाजपा का सफाया हो जायेगा. मोहन भागवत कहते हैं कि आरक्षण खत्म करो, जो मेरी फांसी के बाद ही होगी. हमलोग किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक शक्तियों को नहीं आने देंगे.
उन्होंने कहा कि जहानाबाद के सांसद अरुण सिंह धमकी देते हैं. लेकिन, वे नहीं समझते हैं कि नीतीश मेरा छोटा भाई है. 90 के पहले वाला जमाना गया. हम यादव साथ हैं. अब दिल्ली पर चढ़ाई करनी है. उन्होंने से आरती देवी को जीत दिलाने की अपील की. सभा की अध्यक्षता गुलाम मोहम्मद ने की. संचालन शमीम मंसूरी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement