Advertisement
राजनीति का सबसे बड़ा जोकर हैं लालू : शिवराज
बिक्रमगंज (रोहतास) : बेलवाई की जनता को नवरात्र की बधाई! यह बधाई मेरी तरफ से और मध्य प्रदेश की जनता के तरफ से बिहारी भाइयों को है. भारत का विकास करने का सपना पाले है. जब तक बिहार का विकास नहीं होगा, भारत का विकास अधूरा है. बिहारी प्रतिभा का लोहा दुनिया मानती है. अगर, […]
बिक्रमगंज (रोहतास) : बेलवाई की जनता को नवरात्र की बधाई! यह बधाई मेरी तरफ से और मध्य प्रदेश की जनता के तरफ से बिहारी भाइयों को है. भारत का विकास करने का सपना पाले है. जब तक बिहार का विकास नहीं होगा, भारत का विकास अधूरा है. बिहारी प्रतिभा का लोहा दुनिया मानती है.
अगर, यहां की प्रतिभा को भाजपा के शासन का साथ मिल जाये, तो पूरे विश्व में बिहार का डंका बजेगा. यहां के खेती योग्य भूमि भारत में सर्वश्रेष्ठ है. जरूरत है, सही रूप देने की. फिर यहां के किसान बहुत आगे जायेंगे. ये बातें काराकाट विधानसभा के बेलवाई में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहीं. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश की सरकार बन गयी, तो लालू रिमोट से सरकार चलायेंगे. विकास की बात करने के बजाय भूत भगाने के लिए लालू सरसों, मुरगा और मिर्च जलाने की बातें कहते हैं. क्या यह आधुनिक बिहार का चेहरा है. सच तो यह है कि भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा जोकर है लालू प्रसाद यादव. एक घंटे के भाषण में शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश की चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों को जीरो फीसदी पर किसान ऋण मिलता है. छात्रों को सरकार की गारंटी पर शिक्षा ऋण मिलता है.
वहीं, महिला सशक्तिकरण योजना के तहत जन्म के साथ 30 हजार की राशि बच्चियों के नाम जमा करायी जाती है, जिससे पढ़ाई में समय-समय पर मिलने के साथ शादी पर दो लाख के करीब राशि मिलती है. किसानों की हालत पर कहा कि हमारे यहां के किसानों की उपज उन्हें बुला कर खरीदी जाती है. यहां की तरह सड़ने नहीं दिया जाता है. बिहार की दशा को बदलने के लिए बिहार को समृद्ध प्रदेश बनाने के लिए और यहां के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए भाजपा की सरकार बनायें. सभा में अरविंद सिंह, भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर राज, अनंत गुप्ता व वीरेंद्र तिवारी आदि ने भी लोगों को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता श्यामजी पांडेय व संचालन धर्मेंद्र तिवारी ने किया.
नोखा प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार के विकास के लिए मध्य प्रदेश की सात करोड़ जनता का संदेश लेकर बिहार आया हूं. विकास के लिए भाजपा जरूरी है. ये बातें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महापुर स्थित राइस मिल के प्रांगण में कहीं. उन्होंने कहा कि हमारे यहां किसानों को नंबर नहीं लगाना पड़ता. फसल तैयार होते है तो मोबाइल पर अप टू डेट कर दिया जाता है.
यहां पर किसानों से एसएमएस से फसल खरीदारी कर ली जाती है. पहले मध्य प्रदेश बीमार राज्य था, लेकिन भाजपा शासन में प्रगति करते किसान व जनता खुशहाल है. अच्छी शिक्षा, गरीबों को सस्ता राशन सहित मध्य प्रदेश मॉडल की विकास की जानकारी लोगों को दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार रास्ता भटक गये हैं.
पहले एक-दूसरे पर की आलोचना करते थे, अब साथ है. क्या इससे विकास होगा .जनता देख चुकी है. अब इस बार बदलाव के साथ भाजपा की सरकार बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाएं. सभा की अध्यक्षता अमर दयाल चौधरी व संचालन जितेंद्र सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement