10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसडीहा प्राथमिक विद्यालय तक जाने का रास्ता नहीं

छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को हो रही काफी दिक्कत शिवसागर (रोहतास) : प्रखंड क्षेत्र के परसडीहा मध्य विद्यालय तक जाने के लिए पक्का रास्ता नहीं है. विद्यालय तक जाने कच्चे रास्ते में जलजमाव के कारण छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को काफी कठिनाइयों का सामना पड़ता है. कई बार बच्चे रास्ते में बने गड्ढों में गिर भी चुके […]

छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को हो रही काफी दिक्कत
शिवसागर (रोहतास) : प्रखंड क्षेत्र के परसडीहा मध्य विद्यालय तक जाने के लिए पक्का रास्ता नहीं है. विद्यालय तक जाने कच्चे रास्ते में जलजमाव के कारण छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को काफी कठिनाइयों का सामना पड़ता है. कई बार बच्चे रास्ते में बने गड्ढों में गिर भी चुके हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर विद्यालय में मतदान केंद्र भी बनाया गया है. रास्ता नहीं होने के कारण मतदाताओं (खासकर महिला मतदाताओं) को काफी परेशानी उठाना पड़ेगी.
गांव के संजय सिंह, राजकुमार साह व जगदीश सिंह ने बताया कि जब यह हाल बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री जयकुमार सिंह के गांव का है, तो अन्य गांवों की क्या दशा होगी. वहीं, विद्यालय की हेडमास्टर उषा देवी ने बताया कि स्कूल तक रास्ता नहीं होने की लिखित सूचना प्रशासन और शिक्षा विभाग को दी गयी है. बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि परसडीहा में स्कूल तक रास्ता को बनवाने के लिए पंचायत सचिव को आदेश दिया गया है. सचिव की मनमानी के कारण ही अब तक रास्ता नहीं बना है. इस रास्ते को जल्द ही मिट्टी डालवा कर ठीक कर दिया जायेगा. वैसे, इस रास्ते में बारिश व नाले का पानी गिरने समेत ग्रामीणों द्वारा मवेशी ले जाने के कारण रास्ते जर्जर हो गया है. गड्ढों के कारण रास्ते में पानी जम जाता है. मतदान से पहले रास्ते को बनवा दिया जायेगा. बीइओ सुरेश पांडेय ने बताया कि रास्ता बनवाने के लिए स्टिमेट बना दिया गया है, लेकिन चुनाव के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें