14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सीएम के लुभावने वादों में नहीं फंसेंगे शिक्षक’

डीइओ कार्यालय के सामने 14वें दिन भी धरना जारी सासाराम (सदर) : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने हड़ताल के 14वें दिन बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने अनशन जारी रहा. इस मौके पर जिला सचिव उत्तम पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के लुभावने वादे को नजरअंदाज करते हुए हड़ताल जारी रखी […]

डीइओ कार्यालय के सामने 14वें दिन भी धरना जारी
सासाराम (सदर) : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने हड़ताल के 14वें दिन बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने अनशन जारी रहा. इस मौके पर जिला सचिव उत्तम पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के लुभावने वादे को नजरअंदाज करते हुए हड़ताल जारी रखी जायेगी.
मुख्यमंत्री जब तक नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की घोषणा नहीं करते हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को अपने-अपने प्रखंडों में बीआरसी पर धरना दें. सरकार ने फरमान जारी किया है नो वर्क, नो पे, तो वे लोग भी घोषणा करते हैं कि सेम वर्क, सेम पे. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में जेल भरो अभियान भी चलाया जायेगा.
दूसरी ओर, जिलाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में धावा दल जिले के प्रखंडों में घूम-घूम कर हड़ताल को और मजबूती प्रदान कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि दिनारा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गलत बयान दिया गया है कि स्कूल खुले हैं और पढ़ाई जारी है. लेकिन, ऐसा नहीं है. धावा दल में प्रमोद कुमार शुक्ला, देवेंद्र प्रताप गौतम, विनोद कुमार, जयराम सिंह यादव, अशोक गौतम, जय प्रकाश सिंह, तृिप्त ऋषि व रेखा कुमारी आदि शामिल हैं.
सांकेतिक धरना 24 को: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललन राय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि वेतनमान की मांग को लेकर सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक 24 अप्रैल को सांकेतिक हड़ताल व 25 अप्रैल को आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे.
उधर, पूर्व विधान पार्षद डॉ अजय सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नियोजित शिक्षकों को नियमित करने व शीघ्र वेतनमान देने की मांग की है. साथ ही, वित्त रहित शिक्षकों को पांच साल का बकाया भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान का स्वागत भी किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel