14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश ने फिर दो बच्‍चों को लिया गोद

बिक्रमगंज (कार्यालय) : अनाथों के नाथ उप नाम से चर्चित द डीपीएस के उप निदेशक अखिलेश कुमार सिंह फिर दो अनाथों के सहारा बने. उन्होंने दोनों के मैट्रिक तक की पढ़ाई के सभी खर्च उठाने का बीड़ा उठाया. जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के तरारी गांव के कृष्णा ठाकुर की मृत्यु 22 मई, 2006 में […]

बिक्रमगंज (कार्यालय) : अनाथों के नाथ उप नाम से चर्चित द डीपीएस के उप निदेशक अखिलेश कुमार सिंह फिर दो अनाथों के सहारा बने. उन्होंने दोनों के मैट्रिक तक की पढ़ाई के सभी खर्च उठाने का बीड़ा उठाया. जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के तरारी गांव के कृष्णा ठाकुर की मृत्यु 22 मई, 2006 में हो गयी.
मृत्यु के बाद पत्नी झाड़ू पोंछा कर किसी तरह अपनी पुत्री रिया कुमारी का पालन पोषण कर रही है. इसकी सूचना मिलने के बाद द डीपीएस के उप निदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने वहां पहुंच कर रिया कुमारी को गोद लिया व मैट्रिक तक अपने पास रख कर पढ़ाई कराने का जिम्मा उठाया. इसके अलावा दिनारा प्रखंड के खखड़ही के प्रीतम कुमारी के माता-पिता की मौत होने के बाद वह अनाथ हो गयी है.
अभी वह दिनारा प्रखंड के पंजरी गांव में अपने मौसा ददन राय के घर रह रही थी. इसकी जानकारी होने पर अखिलेश ने वहां पहुंच कर उसे गोद लिया व मैट्रिक तक पढ़ायी की जिम्मेदारी ली. अखिलेश कुमार अभी तक 15 लड़के-लड़कियों को गोद ले चुके हैं.
सभी को अपने विद्यालय के छात्रवास में रख पढ़ा रहे हैं. उनके इस नैतिक कार्य की चर्चा पूरे इलाके में है. उन्हें लोग अनाथों के नाथ के नाम से पुकारने लगे हैं. श्री सिंह ने बताया कि बिक्रमगंज में एक अनाथालय स्थापित करने की इच्छा है. इस दिशा में पहल भी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें