10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में सौ अवैध शराब भट्ठियां ध्वस्त

सासाराम (ग्रामीण) : उत्पाद विभाग ने डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के सोन नदी के बलहड़ियो में छापेमारी कर भारी मात्र में अवैध शराब बरामद किया और सौ से अधिक भट्ठियों को नष्ट कर किया. सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ आनंद कुमार ने बताया कि तिलौथू थाना क्षेत्र के सरैयां व तिलौथू में सोन नदी के आसपास के […]

सासाराम (ग्रामीण) : उत्पाद विभाग ने डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के सोन नदी के बलहड़ियो में छापेमारी कर भारी मात्र में अवैध शराब बरामद किया और सौ से अधिक भट्ठियों को नष्ट कर किया. सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ आनंद कुमार ने बताया कि तिलौथू थाना क्षेत्र के सरैयां व तिलौथू में सोन नदी के आसपास के इलाकों में अवैध शराब की भट्ठियां चलायी जा रही थी.
गुप्त सूचना के आधार पर टीम बना छापेमारी की गयी. सोन नदी के टीले पर लगभग 10 दर्जन शराब की भट्ठियां चल रही थीं, जिसे नष्ट कर दिया गया. छापेमारी के दौरान 25 मशीनें, चार ड्राम व कई बरतन के साथ 950 किलो जावा महुआ व 450 लीटर शराब बरामद किया गया. शराब को सोन नदी में बहा दिया गया. बाकी सामान को साथ लाया गया है. मौके से धंधेबाज भागने में सफल रहे. हालांकि, धंधेबाजों की पहचान कर ली गयी है.
धंधेबाजों में सरैया के महेंद्र पासवान, गुड्डू साह, राजू चौधरी, तिलौथू के भरत चौधरी, शंकर चौधरी, बिहारी यादव व बिहारी चौधरी हैं. इन लोगों को प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रंजन प्रसाद, डेहरी अंचल के अवर निरीक्षक व अवर निरीक्षक (सदर) सुरेश राय ने संयुक्त रूप से किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें