22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास : पैसा लेकर नहीं बनाया शौचालय 140 पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

बिक्रमगंज (रोहतास) : बिक्रमगंज नगर में दो वर्ष पूर्व प्रति परिवार शौचालय बनाने के लिए 7500 रुपये की अग्रिम राशि मुहैया कराई गई थी. लेकिन अब तक अधिकतर लोगों ने शौचालय का काम पूरा नहीं किया है़ अब नगर प्रशासन ने ऐसे 140 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिन्होंने पैसे लेने के बावजूद […]

बिक्रमगंज (रोहतास) : बिक्रमगंज नगर में दो वर्ष पूर्व प्रति परिवार शौचालय बनाने के लिए 7500 रुपये की अग्रिम राशि मुहैया कराई गई थी. लेकिन अब तक अधिकतर लोगों ने शौचालय का काम पूरा नहीं किया है़

अब नगर प्रशासन ने ऐसे 140 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिन्होंने पैसे लेने के बावजूद शौचालय नहीं बनवाया है. शनिवार को नगर कार्यपालक प्रेम स्वरूपम ने प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसका नोटिस सोमवार तक सभी 140 लोगों के घरों तक भेजवा दिया गया. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर शौचालय नहीं बना, तो सभी 140 लोगों से पैसे वसूल किये जायेंगे.

बिक्रमगंज नटवार पथ से गुजरते मुख्य सड़क पर ही बसा नगर का धनगाई गांव जहां आज भी सड़कों के किनारे शौच करने वालों की संख्या बहुतायत में है. धारुपुर गांव में अब मुख्य सड़कों पर गंदगी तो नहीं दिखती पर गांव के उत्तर दिशा में नहर किनारे पर आज भी गंदगी का अंबार है. चीनी मिल के आस-पास का नजारा यह बताने के लिए काफी है कि यहां गंदगी किस कदर है. ढिबरा मुहल्ला के पीछे व नहर के किनारों पर, तेंदुनी गांव से गुजरती मुख्य सड़क पर, थाना चौक के काव नदी के किनारों पर समेत नगर में कई जगह पर आज भी लोग खुले में मल त्याग करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें