23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में हर घटना के समय सीसीटीवी कैमरे हो जा रहे फेल

सासाराम ग्रामीण : शहर में जब कभी लूट, हत्या जैसी बड़ी वारदात होता है, तो उस समय समीप के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पाये जाते है. घटना होने के बाद पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलता. जिससे पीड़ित को न्याय मिल पाता है. पुलिस को परेशानी होती है और साक्ष्य नहीं मिलने का […]

सासाराम ग्रामीण : शहर में जब कभी लूट, हत्या जैसी बड़ी वारदात होता है, तो उस समय समीप के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पाये जाते है. घटना होने के बाद पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलता. जिससे पीड़ित को न्याय मिल पाता है. पुलिस को परेशानी होती है और साक्ष्य नहीं मिलने का लाभ अपराधियों को मिल जाता है. बुधवार की दो पहर करीब एक बजे भीड़ भाड़ वाले जगह पर दिनदहाड़े अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर सुरक्षित निकल गये. पेट्रोल टंकी पर लगा कैमरा अगर चालू रहता, तो तस्वीर कुछ और होती. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. बैंक के कैमरे से कोई सुराग नहीं मिलता नहीं दिख रहा.
जानकार बताते हैं कि चुकि बैंक के अंदर बैठा अपराधी बाहर खड़े अपने साथी को शिकार का पहचान बताता है. बाहर खड़े अपराधी ही घटना को अंजाम देते है. इसलिए इस तरह के मामले में बैंक के कैमरे से पुलिस को मदद नहीं मिलती है. इस मामले में बैंक भी लापरवाह है. बैंक के मुख्य गेट पर लगा कैमरा अकसर बंद रहता है. गेट पर लगे कैमरे से मदद मिल सकती थी.
लूट, हत्या या अन्य घटनाओं की पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग
11 सितंबर 2018 को सासाराम स्टेशन के बुकिंग पर्यवेक्षक शैलेश कुमार अपने कर्मचारी अशोक सिंह के साथ बुकिंग काउंटर का 24 लाख 27 हजार रुपये भारतीय स्टेट बैंक में जमा करने आये थे.
बैंक के मुख्य गेट पर हथियार बंद तीन अपराधियों ने हमला बोल दिया. एक अपराधी ताबड़तोड फायरिंग करने लगा. विरोध करने पर एक कर्मचारी अशोक सिंह को पिस्टल के बट से सर पर मार कर लहूलुहान कर दिया. जख्मी होने के बाद भी कर्मी पैसा से भरे बैंग को लेकर बैंग के मुख्य गेट में प्रवेश कर गया.
लूट में असफल होते देख तीनों अपराधी बाइक से भागने लगे. जिसमें पीछे बैठा एक अपराधी शहर के खिड़की घाट मुहल्ला निवासी पंकज गिरि (28) पकड़ा गया. जिसे भीड़ ने बुरी तरह पीट कर मार डाला. जब दोनों अपराधी फायरिंग कर लूट का प्रयास कर रहे थे. तीसरा अपराधी बाइक को स्टार्ट कर बैठा था. असफल होने के बाद अपराधी बाइक से भागने लगे.
जिसमें तीसरा अपराधी पकड़ा गया. जानकार बताते हैं कि इन तीन अपराधियों के बाद भी इनके दो सहयोगी उसी भीड़ में थे. जो पहचान होने के भय से अपने साथी को मार डाले. इस घटना के समय भी बैंक के मुख्य गेट पर लगा कैमरा खराब था. अगर उस समय कैमरा चालू हो जाता तो पुलिस इस मामले में एक भी अपराधियों की अब तक पहचान भी नहीं कर सकी है.
प्रभात खबर ने पहले ही किया था आगाह
गत पांच अप्रैल को खबर के माध्यम से प्रभात खबर ने प्रशासन को आगाह किया था. जिसमें कहा गया था कि शहर में लगे अधिकतर सीसीटीवी कैमरे बंद रहते हैं. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से कई बार विभिन्न चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से लगाने की चर्चा हुई. लेकिन, अबतक वह योजना जमीन पर नहीं उतरी.
आठ माह में हुईं लूट की घटनाएं
24 जून 2018 को परसथुआ थाना क्षेत्र के कुदरा रोड में साड़ी व्यवसायी से 6.50 लाख रुपये की लूट.
3 अगस्त 2018 को शिवसागर में सीआरपीएफ जवान से 90 हजार रुपये की लूट.
20 अगस्त 2018 शिवसागर के सिकरौर में किसान के डिक्की तोड़ एक लाख रुपये ले भागे अपराधी.
1 अक्तूबर 2018 को डेहरी थाने के समीप हवलदार बबन सिंह के बाइक की डिक्की तोड़ छह लाख रुपये ले भागे अपराधी.
3 अक्तूबर 2018 को शहर में तकिया ओवर ब्रिज के समीप पूर्व मुखिया वीरेंद्र गुप्ता से छह लाख रुपये की लूट.
2 अक्तूबर 2018 को सूर्यपुरा में रिटायर्ड दारोगा की बाइक की डिक्की तोड़ 1.20 लाख रुपये ले भागे अपराधी.
4 अक्तूबर 2018 को अमझोर में एसबीआई के सीएसपी से ढाई लाख रुपये की लूट.
6 दिसंबर 2018 को बिक्रमगंज में बीएसएफ जवान की बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये ले भागे अपराधी.
8 दिसंबर 2018 को शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसा निकाल बाहर आ रहे कुदरा के चावल व्यवसायी से 3.96 लाख रुपये लूटने में एक अपराधी को लोगों ने पकड़ा.
4 मार्च 2019 को कोचस बाजार में किराना व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार एक लाख 77 हजार ले भागे
28 फरवरी 2019 को करगहर थाना क्षेत्र के जलवईया मोड़ पर मिल मालिक कृष्णा सिंह से 2.50 लाख की लूट
28 जनवरी 2019 को नोखा स्टेशन रोड में भवराह गांव निवासी किसान दिनेश सिंह के 3.20 लाख की लूट
11 फरवरी 2019 को कोचस बाजार के उसरांव मोड़ पर हाई स्कूल के चपरासी से 2.25 लाख की लूट
9 अप्रैल 2019 को करगहर बाजार में बसडीहा गांव निवासी किसान राजनारायण राय से 40 हजार की लूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें