अनदेखी. बुझ गयीं चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा तक जाने वाले रोड में लगीं सभी बत्तियां
Advertisement
श्रद्धालुओं से पटा रहनेवाला रोड भी अंधेरे में
अनदेखी. बुझ गयीं चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा तक जाने वाले रोड में लगीं सभी बत्तियां गुरुद्वारा टकसाल संगत प्राचीन महावीर मंदिर व हजरत शाहजलाल पीर का मजार भी इसी रोड में प्रकाशोत्सव के समय गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने अपनी तरफ से किया था बिजली-बत्ती का इंतजाम सासाराम ऑफिस : इसी वर्ष गुरु गोविंद सिंह महाराज का […]
गुरुद्वारा टकसाल संगत प्राचीन महावीर मंदिर व हजरत शाहजलाल पीर का मजार भी इसी रोड में
प्रकाशोत्सव के समय गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने अपनी तरफ से किया था बिजली-बत्ती का इंतजाम
सासाराम ऑफिस : इसी वर्ष गुरु गोविंद सिंह महाराज का 350वां प्रकाशोत्सव पटना में शासन की ओर से धूमधाम से मनाया गया था. उस समय शहर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फग्गुमल में देश भर से सिख श्रद्धालुओं का आना लगा था. इसके अलावा इसी रोड में गुरुद्वारा टकसाल संगत, प्राचीन महावीर मंदिर और हजरत शाहजलाल पीर रहमतुल्लाह अलैह की मजार है. उस समय कुछ नगर पर्षद व कुछ गुरुद्वारा प्रबंधन अपनी ओर से बिजली-बत्ती का इंतजाम किया था. बीते चार माह में पोलों पर लगी बत्तियां बुझने लगी और अब आलम यह है कि पूरे रोड में दो पोलों पर लगी एलईडी लाइट ही रोशनी दे रही हैं. बाकी जगह अंधेरे का राज कायम हो गया है.
स्थिति ऐसी है कि अब बरसात भी शुरू हो गयी है. रात में सड़क की नालियां लोगों को दिखाई नहीं देती, उसमें गिरने का खतरा रहता है. ऐसे में पैदल चलनेवालों के लिए टाॅर्च ही एक मात्र सहारा रह गया है. अहले सुबह मुंह अंधेरे में मंदिर, गुरुद्वारा व मजार तक जाने में परेशानी होती है.
इस रोड में पुराना व ऐतिहासिक गुरुद्वारा है. बाहर से लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं. दोनों गुरुद्वारा पर्यटक स्थल के रूप में भी मशहूर हो गया है. इसके बाद भी इस रोड में लाइट की व्यवस्था नहीं करना समझ से परे है.
सरदार संदीप सिंह, मोहल्ले के निवासी
श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का 350वां प्रकाशोत्सव हाल में ही मनाया गया है. जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आये थे. अक्सर लोग आते ही रहते हैं, परंतु लाइट की सुविधा नहीं होने से हमें बुरा लगता है.
पप्पु सिंह, मोहल्ले के निवासी
अक्सर जिन जगहों पर जिस चीज की जरूरत होती है. वह वहां नहीं मिलती हैं. इस इलाके का भी यही हाल है. यहां महत्वपूर्ण दर्शन स्थल हैं. यहां लोग दिन व रात दोनों समय पर आते हैं. अंधेरे के कारण परेशानी होती है.
पिंटू सोनी, मोहल्ले के निवासी
गुरुद्वारा रोड सहित सटे इलाकों में अंधेरा है. कारण लगाये गये सभी 10 स्ट्रीट लाइट खराब हो गये हैं. 45 सोलर लाईटों में से आधी से ज्यादा बूझ चुकी है. पानी की ज्यादा किल्लत है. इन सब समस्याओं की शिकायत नगर पर्षद में कर दी गयी हैं. उम्मीद है कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान हो जोयगा.
प्रीति देवी, वार्ड पार्षद
गुरुद्वारा रोड के पास 3000 की आबादी
वैसे तो गुरुद्वारा रोड में लगभग 40 रिहायशी घर हैं, जिसमें लगभग दो से तीन सौ लोग रहते हैं. जिनको आने-जाने में परेशानी होती है. वहीं इसके सटे इलाके में लगभग 400 से 500 सौ रिहायशी घर हैं, जिनमें लगभग 3000 लोग रहते हैं. अंधेरे के कारण लोगों को इस रोड से होकर आने-जाने में परेशानी होती है.
पानी की किल्लत बरकरार
खास कर गुरुद्वारा रोड में रोशनी के बाद पानी की किल्लत है. लोगों को पानी दूर-दराज से लाना पड़ता है. लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पानी की बहुत ज्यादा ही किल्लत है. सप्लाई का पानी न के बराबर आता है. गौरतलब है कि इस रोड व पूरे इलाके में लगभग तीन से चार चापाकल हैं, जिनमें से एक चापाकल मरम्मत के अभाव व अन्य कारणों से खराब हो गया है. पानी के मामले में इधर की स्थिति दयनीय है.
हाल के दिनों में नहीं हुई घटना
इस रोड में अंधेरा रहता है, परंतु अब तक कोई अनहोनी नहीं हुई है. लेकिन इस अंधेरे की स्थिति में किसी बड़े अप्रिय घटना के होने से इंकार भी नहीं किया जा सकता. शहर के अन्य इलाकों की तरह यह इलाका व रोड भी चार वर्ष पहले 2014 में ही रौशन हुआ था. इस इलाके में बिजली व्यवस्था कुछ-कुछ ठीक है. जिससे इस क्षेत्र रहनेवाले लोगों को परेशानी होती है. इसको ठीक किया जाना चाहिए. इस इलाके में लगभग 50 स्ट्रीट लाइटों व सौ सोलर लाईटों की जरूरत है, जो कि यहां नहीं है. यहां मात्र 10 स्ट्रीट लाईट है. जो बूझ चुकी हैं. 45 सोलर लाईटों में आधे से ज्यादा मरम्मत के अभाव में बंद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement