अतिक्रमण व जलजमाव से सब्जी मंडी व आस-पास के इलाकों में जाना हुआ मुश्किल
Advertisement
एकता चौक के पास बना गंदे पानी का तालाब
अतिक्रमण व जलजमाव से सब्जी मंडी व आस-पास के इलाकों में जाना हुआ मुश्किल एकता चौक के पासपास अतिक्रमण भी नालों के जाम होने का बना मुख्य कारण डेहरी कार्यालय : बुधवार की देर शाम हुई हल्की बारिश ने शहर के मुख्य नालों व नालियों की हालात को बयां कर दिया. शहर के कई हिस्सों […]
एकता चौक के पासपास अतिक्रमण भी नालों के जाम होने का बना मुख्य कारण
डेहरी कार्यालय : बुधवार की देर शाम हुई हल्की बारिश ने शहर के मुख्य नालों व नालियों की हालात को बयां कर दिया. शहर के कई हिस्सों में सड़क पर बारिश का पानी भर गया है. सबसे अधिक खराब स्थिति डालमियानगर स्थित एकता चौक पर देखने को मिल रही है.
यहां सब्जी मंडी के बगल से गुजरे मुख्य सड़क पर पानी भर आने से लोगों का आना-जाना काफी कष्टकर हो गया है. सब्जी मंडी के बगल में स्थित बजरंगबली के मंदिर में पूजा-पाठ करने आने-जाने वालों को बारिश के पानी से होकर गुजरना पड़ा. हल्की बारिश में ही एकता चौक के दो तरफ सड़क नीचे होने के कारण तालाब सा नजारा दिखने लगा है, तो बरसात के दिनों में यहां की स्थिति क्या होगी.
इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है. चौक के पास अतिक्रमण भी नाला जाम का मुख्य कारण माना जाता है. िजससे लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है.
शहर में इन जगहों पर हुआ जलजमाव
हल्की सी बारिश के कारण शहर के एकता चौक, मथुरी पुल, न्यू एरिया, जक्खी बिगहा, ईदगाह मोहल्ला आदि इलाकों में नाली जाम रहने के कारण कई जगह जलजमाव का नजारा देखने को मिला. हालांकि, नगर पर्षद प्रशासन यह दावा कर रहा है कि बरसात से पहले शहर के सारे मुख्य नालों व नालियों की सफाई पूरी कर ली जायेगी. जिससे शहर के किसी भी हिस्से में जलजमाव नहीं होगा. अब देखना यह है कि नगर पर्षद के दावे कितने सच साबित होता है.
बोले लोग
कौमी एकता का मिसाल पेश कर रहे एकता चौक से पूरब व दक्षिण की दिशा में जाने वाली सड़क की ऊंचाई काफी कम है. नगर पर्षद को चाहिए कि सड़क का पुनर्निर्माण करें, ताकि वहां जलजमाव की स्थिति न रहे.
विनय बाबा
डालमियानगर सब्जी मंडी के बगल में जलजमाव से सब्जी खरीदने आने जाने वालों को काफी परेशानी होती है. यहां जलजमाव की स्थिति को समाप्त कराने का प्रयास नगर पर्षद को करनी चाहिए.
रामनाथ सिंह
एकता चौक के पास रोहतास उद्योग समूह द्वारा पूर्व में बनाये गये मुख्य नाले की उड़ाही कर वहां नये नाले के निर्माण कराये जाने से भी जलजमाव की समस्या को खत्म किया जा सकता है.
नंद यादव
स्वच्छ व सुंदर शहर का नारा देने वाले नगर पर्षद के अधिकारियों को चाहिए कि एक बार एकता चौक की दुर्दशा को देख कर कोई कारगर कदम उठाएं. अभी जो हालत है वह काफी खराब है.
आलोक सिंघानिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement