27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू नेता अरुणा देवी पर फायरिंग, बचीं

बिक्रमगंज शहर के तेंदुनी चौक पर हुई घटना पटना से ही योजनाबद्ध तरीके से पीछा करते आ रहे थे अपराधी फायरिंग की आवाज सुन कर शहरवासियों की जुटी भीड़ तो भागे अपराधी बिक्रमगंज सदर : स्थानीय शहर के मुख्य तेंदुनी चौक पर हथियारबंद अपराधियों ने जदयू नेता अरुणा देवी पर फायरिंग किया. घटना के संबंध […]

बिक्रमगंज शहर के तेंदुनी चौक पर हुई घटना

पटना से ही योजनाबद्ध तरीके से पीछा करते आ रहे थे अपराधी
फायरिंग की आवाज सुन कर शहरवासियों की जुटी भीड़ तो भागे अपराधी
बिक्रमगंज सदर : स्थानीय शहर के मुख्य तेंदुनी चौक पर हथियारबंद अपराधियों ने जदयू नेता अरुणा देवी पर फायरिंग किया. घटना के संबंध में जदयू नेता अरुणा देवी ने बताया कि वह पटना से अपने ड्राइवर के साथ पार्टी की एक सभा में शामिल होने के बाद अपने घर बिक्रमगंज आ रही थीं. तभी उनकी गाड़ी के पीछे आ रहे एक अन्य गाड़ी ने ओवरटेक किया. जिसमें ड्राइवर सहित दो लोग थे. उन्होंने अपने वाहन को तेज रफ्तार से भगाने को कहा. कुछ तू-तू, मैं-मैं भी हुई. इसी क्रम में बिक्रमगंज के मुख्य तेंदुनी चौक पर बुधवार की रात करीब 8:30 बजे दोनों गाड़ियां पहुंची. उस गाड़ी में सवार अपराधी हाथा-पाई पर उतर गये.
उन्होंने अरुणा देवी को गाड़ी से खींचकर उतरने को कहते हुए गाली गलौंज करने लगे. इसी दौरान उन्होंने अपने बचाव में एक अपराधी को थप्पड़ भी जड़ा. हो हल्ला के कारण अपराधी वहां से अपनी स्कार्पियो गाड़ी के साथ भाग निकले. लेकिन पुनः कुछ ही क्षण में वह गाड़ी में सवार हुए हथियार से लैस होकर मुख्य तेंदुनी चौक पर पहुंचकर निहत्थी खड़ी उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिये. फायरिंग की आवाज सुन कर शहरवासियों की भीड़ चौक पर भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को देख मौका पाते ही हथियार लेकर अपराधी वहां से फरार हो गये. इस घटना से लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध अपना गुस्सा दिखाया व थानाध्यक्ष अकरम अंसारी को निलंबित करने की मांग करने लगे. घटना की जानकारी पाते ही एडीपीओ राजकुमार और एसडीएम विजयंत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की बात कही और सड़क जाम हटवाया. जदयू नेता ने दोनों अपराधियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें