बिक्रमगंज : बुधवार की रात तेंदुनी चौक पर जदयू नेता अरुणा सिंह के साथ मार-पीट करने व गोली चलाने के मामले में पुलिस ने परवेज खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तारी दोपहर को हुई, लेकिन जेल भेजने में प्रशासन को शाम सात बज गये. इस घटना की पुष्टि करते हुए बिक्रमगंज थानाध्यक्ष अकरम अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार परवेज खान पर जदयू नेता अरुणा सिंह के साथ मार-पीट करने व गोली चलाने के आरोप के तहत जेल भेजा गया है.
गौरतलब है कि बुधवार की रात 8:30 बजे पटना से लौटने के क्रम में परवेज खान के भाई व जदयू नेता के बीच किसी बात को लेकर बकझक हुई थी, जिसके बाद आरोपित मौके पर पहुंच कर नेता के साथ बदसलूकी की और गोली भी चलायी. इस घटना के बाद लोगों ने रात 12 बजे तक मुख्य सड़क को जाम किया. जाम को छुड़ाने में डीएसपी के भी पसीने छूट गये. उसके बाद गुरुवार को भारी दबाव के बाद आरोपित परवेज खान की गिरफ्तारी हुई जिसे देर शाम जेल भेजा गया.