23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाॅकेटमारों ने झोले से 20 हजार रुपये उड़ा लिये

पीएनबी की अकोढ़ीगोला शाखा में एक ग्राहक का झोला काट कर रुपये निकाले अकोढ़ीगोला : पंजाब नेशनल बैंक की अकोढ़ीगोला शाखा में गुरुवार को एक ग्राहक का झोला काट कर पाॅकेटमारों ने 20 हजार रुपये लेकर निकल गये. घटना के बाद पीड़िता ने सुरक्षा कर्मी से शिकायत की. तब तक पाॅकेटमार रुपये लेकर निकल चुके […]

पीएनबी की अकोढ़ीगोला शाखा में एक ग्राहक का झोला काट कर रुपये निकाले

अकोढ़ीगोला : पंजाब नेशनल बैंक की अकोढ़ीगोला शाखा में गुरुवार को एक ग्राहक का झोला काट कर पाॅकेटमारों ने 20 हजार रुपये लेकर निकल गये. घटना के बाद पीड़िता ने सुरक्षा कर्मी से शिकायत की. तब तक पाॅकेटमार रुपये लेकर निकल चुके थे. पीड़िता ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि बताया कि बगेन निवासी उमा साह ने बैंक में झोले से 20 हजार रुपये गायब होने की शिकायत दर्ज करायी है. अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
पीड़िता के अनुसार, बैंक काउंटर से 20 हजार रुपया निकाल कर प्लास्टिक झोला में रख दिया. बैंक में ग्राहकों की भीड़ थी. कुछ देर के बाद बैंक से निकलने लगा, तो प्लास्टिक कटा हुआ पाया और झोला से रुपये गायब थे. इसकी सूचना सुरक्षाकर्मी की दी. बैंक में पाॅकेटमारों की खोज की गयी, लेकिन पाॅकेटमार रुपये लेकर निकल चुके थे. इसकी सूचना दी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की जांच कर अपराधियों को पकड़े और ऐसी घटना की दुबारा न हो इसकी सख्त निगरानी करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें