टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया था हिस्सा
Advertisement
क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में चिलबिला ने खुदराव को हराया
टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया था हिस्सा टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चिलबिला की टीम ने निर्धारित छह ओवर में बनाया 80 रन अकोढ़ीगोला : डेहरी प्रखंड के आयरकोठा में बुधवार की रात नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चिलबिला ने खुदराव की टीम को हरा कर ट्रॉफी जीता. टॉस जीत […]
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चिलबिला की टीम ने निर्धारित छह ओवर में बनाया 80 रन
अकोढ़ीगोला : डेहरी प्रखंड के आयरकोठा में बुधवार की रात नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चिलबिला ने खुदराव की टीम को हरा कर ट्रॉफी जीता. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चिलबिला की टीम निर्धारित छह ओवर में 80 रन बनायी. खुदराव की टीम छह विकेट खोकर 58 रन बना सकी. ट्रॉफी चिलबिला टीम के कप्तान गोपू कुमार व खिलाड़ियों को दिया गया. मैच ऑफ सीरीज सोनू कुमार व मैन ऑफ मैच का अविनाश कुमार को पुरस्कार मिला. रनर का पुरस्कार खुदराव टीम को दिया गया. वहीं, खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मैच का उद्घाटन मुखिया हरिद्वार प्रसाद ने किया. पुरस्कार वितरण में मुखिया के साथ नन्द लाल सिंह, अशोक शर्मा मौजूद थे. मैच का आयोजन शिव कला मन्दिर आयरकोठा ने नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था.
जो मंगलवार व बुधवार की रात में खेली गयी. कमेटी के अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. मैच छह छह ओवर का खेला गया. मैच को सफल बनाने में पप्पू कुमार, रवि कुमार, सोनू कुमार, अमित शर्मा, विकास कुमार, रामा चौधरी, मंजूर आलम, शिव बाबा, राजा, रिंकू कुमार, आकाश कुमार सराहनीय योगदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement