हर तरफ गंदगी फैलने से गंभीर बीमारियां फैलने की बनी आशंका
Advertisement
बरसात से पहले ही कई वार्ड हुए जलमग्न
हर तरफ गंदगी फैलने से गंभीर बीमारियां फैलने की बनी आशंका माॅनसून से पहले नालों की उड़ाही नहीं हुई तो और बिगड़ेगी स्थिति सासाराम नगर : बरसात शुरू होने से पहले ही शहर की स्थिति बदतर हो गयी है. शहर के कई वार्डों में नाले का गंदा पानी व कचरा सड़क पर फैल गया है. […]
माॅनसून से पहले नालों की उड़ाही नहीं हुई तो और बिगड़ेगी स्थिति
सासाराम नगर : बरसात शुरू होने से पहले ही शहर की स्थिति बदतर हो गयी है. शहर के कई वार्डों में नाले का गंदा पानी व कचरा सड़क पर फैल गया है. लोग उसी गंदगी से होकर आ जा रहे है. मौसम विभाग के अनुसार 10 जून तक बिहार में मानसून आने की संभावना है और अब तक शहर के किसी नाले की उड़ाही नहीं हुई है. सभी छोटे बड़े नाले गंदगी से पटे पड़े है. किसी नाले से पानी की निकासी नही हो रही है. जिससे अब नाले का पानी सड़क पर फैलने लगा है. शहर के अंदर की स्थिति बदतर हो गयी है. नाले से निकल रही दुर्गंध से लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है. इस भीषण गर्मी व तेज धूप से स्थिति और खराब होती जा रही है. शहर में गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बढ़ते जा रहा है. बरसात शुरू होने से पहले अगर नाले की उड़ाही नहीं हुई, तो पूरा शहर जलमग्न हो जायेगा.
जानीबाजार रोड पर चलना मुश्किल
शहर के पुराने जानीबाजार रोड में नाले का गंदा पानी व कचड़ा सड़क पर फैल गया है. दो तीन दिनों में अगर नाले की सफाई नहीं हुई, तो चलना मुश्किल हो जायेगा. इस रोड से होकर लोग नवरत्न बाजार व गोला बाजार जाते हैं. नाले की सफाई का लेकर इस रोड के व्यवसायी वार्ड पार्षद व नगर पर्षद का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके है. व्यवसायी अब डीएम से मिल कर समस्या से अवगत करायेंगे.
सदर अस्पताल के पुराने गेट पर पानी व कीचड़
सदर अस्पताल के पुराने गेट के सामने नाले का गंदा पानी व कीचड़ जमा है. इस रोड में मच्छरहट्टा से लेकर दुर्गा मंदिर तक स्थिति बदतर हो गया है. इस रोड में मछली बाजार होने के कारण स्थिति और खराब हो गयी है. मछली व्यवसायी अपनी दुकानों का कचड़ा नाले में डाल देते हैं, जिससे नाला हमेशा जाम रहता है और इस रोड में समस्या बनी रहती है. इस रोड से मछली बाजार हटाने के लिए स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके है. डीएम के निर्देश के बाद भी नगर पर्षद अभी मछली बाजार को नहीं हटा रही है.
बस्ती मोड़ पर 20 दिनों से आवागमन बंद
बस्ती मोड़ के समीप 20 दिनों से मुख्य सड़क का रास्ता बंद है. कड़ी मशक्कत के बाद छोटे वाहन निकल पा रहे है. नगर पर्षद 20 दिनों से नाले के मरम्मत के लिए सड़क व नाले को खोदकर छोड़ दी है. जिससे नाला भी बंद है और सड़क व गलियों में नाले का गंदा पानी व कूड़ा-कचड़ा फैल रहा है. संवेदक की लापरवाही से दो दिन का काम 20 दिन में भी पूरा नहीं हो सका है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
सफाई पर तेजी से चल रहा काम
शहर में नाले की सफाई कार्य शुरू है. जहां-तहां बड़ी समस्या है वहां प्राथमिकता के आधार पर सफाई कराया जा रहा है. बरसात से पहले सभी मुख्य नाले की सफाई कराने की योजना है, और इस पर तेजी से कार्य चल रहा है.
कुमारी हिमानी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement