डेहरी कार्यालय : डेहरी-राजपुर पथ पर ईएसआई अस्पताल गेट के समीप कुछ मकानों के मालिकों द्वारा अपने घर की नाली का पानी सड़क पर बहाये जाने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इन गड्ढों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती है. आक्रोशित लोगों ने सोमवार को सड़क पर बने गड्ढों के समीप इकट्ठा होकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की.
नारेबाजी करनेवाले लोगों का कहना था कि करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़क को चंद लोगों द्वारा नाली की पानी बहा कर बर्बाद किया जा रहा है. विभागीय अधिकारी व प्रशासन के लोग मूकदर्शक बने बैठे हैं. लोगों ने यह भी कहा कि इस गड्ढे से होकर प्रतिदिन कोई न कोई अधिकारी आता-जाता है,
लेकिन अपने वाहन में बैठे हिचकोले खाने के बावजूद उसे समस्या नजर नहीं आती. सड़क पर बने गड्ढे में अक्सर साइकिल, रिक्शा, ठेला, ऑटो, मोटरसाइकिल आदि के पलटने से लोग घायल होते रहते है. प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे लोगों ने बताया कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी कई बार सूचित किया गया, लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. ऐसा लगता है कि संबंधित अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा से तब उठेंगे जब यहां कोई बड़ी दुर्घटना हो जायेगी.
लोगों ने अधिकारियों को दिया आवेदन : ईएसआई अस्पताल के आसपास रहनेवाले लोगों ने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल डेहरी को पत्र लिखकर सड़क की दुर्दशा के संबंध में जानकारी देते हुए आग्रह किया है कि यथाशीघ्र उक्त स्थल पर सड़क की मरम्मती करायी जाये. आवेदन में यह भी कहा गया है कि उक्त स्थल पर नाली का पानी सीधे सड़क पर बहने से लगभग 50 मीटर तक सड़क काफी खराब स्थिति में पहुंच गयी है. जिससे वाहनों का परिचालन की कौन कहे वहां से पैदल गुजरना भी काफी कठिन कार्य हो गया है.
आवेदन पत्र पर मनोहर भगत, फिरोज अंसारी, महेंद्र प्रसाद, गुड्डू बाबा, उमलेश सिंह, श्रीराम साह, संत साहू, प्रेम सिंह, विश्वकर्मा महतो, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, सत्या कुमार, प्रदीप गुप्ता, सियाराम सिंह, अनवर अली, मनोज कुमार आदि का हस्ताक्षर बना हुआ है. आवेदन के माध्यम से लोगों ने समस्या को दर्शाते हुए अविलंब कार्रवाई करने का अधिकारियों से आग्रह किया है. उधर, सामाजिक कार्यकर्ता नंद यादव, दीपक कुमार, महेंद्र सिंह आदि ने भी अधिकारियों से उक्त सड़क कि अविलंब मरम्मत कराने की मांग की है.
विभाग को करानी चाहिए एफआइआर
पानी बहानेवाले घरों को किया जायेगा चिह्नित
विभिन्न स्थानों पर सड़क के ऊपर नाली का पानी बहाने वाले घरों को चिह्नित करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. उक्त घर के मालिकों को स्पष्टीकरण भेजा जायेगा. संतोषजनक उत्तर नहीं पाये जाने पर उनके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
तारकेश्वर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, पथ प्रमंडल विभाग, डेहरी