जिला प्रशासन ने दोपहर जरूरी होने पर ही घर से निकलने का जारी किया निर्देश
Advertisement
तीखी धूप ने झुलसाया पारा पहुंचा 44 के पार
जिला प्रशासन ने दोपहर जरूरी होने पर ही घर से निकलने का जारी किया निर्देश सासाराम सदर : सूर्यदेव ने रौद्र रूप धारण कर लिया है, पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. वातावरण में नमी के बढ़ने से उमस काफी ज्यादा रही. इससे लोग पसीने से तर-बतर हो गये. दिन भर तीखी धूप ने […]
सासाराम सदर : सूर्यदेव ने रौद्र रूप धारण कर लिया है, पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. वातावरण में नमी के बढ़ने से उमस काफी ज्यादा रही. इससे लोग पसीने से तर-बतर हो गये. दिन भर तीखी धूप ने लोगों को झुलसाया तो गर्म हवाओं ने परेशानी और बढ़ा दी. शुक्रवार को तापमान में और वृद्धि हुई. अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इस दिन सबसे गर्म दिन रहा. जिससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रचंड गर्मी लोगों के हाल बेहाल कर दिया.
वहीं सड़कों पर वाहन से आवागमन करने वाले लोग ज्यादा परेशानी में दिखे. गर्म हवा से बचने के लिए तरह तरह के उपाय अपनाये गये. कोई छतरी लेकर धूप से बचते दिखे तो बाइक से चलने वाले लोग चेहरे पर कपड़े से ढंक कर गर्मी से बचते दिखे. मौसम विभाग के सूत्रों के मानें तो आने वाले दिनों में और भी प्रचड़ गर्मी होने की उम्मीदें है. जिससे आमजीवन और अस्त व्यस्त हो सकता है. वहीं जिले में लू का कहर जारी है. प्रचंड गर्मी व लू को देखते हुये लोग घर में ही दुबकने पर मजबूर है. वहीं कारोबारियों का कारोबार ठप चल रहा है. साथ ही गाड़ी वालों को सवारी नहीं मिल रही है.
वहीं जिला प्रशासन ने भी दिशा-निर्देश जारी कर लोगों से जरुरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की हिदायत दी है. इधर, जिले के पिछले एक सप्ताह की तापमान दिखी जाये तो शुक्रवार को सबसे अधिक 44 डिग्री से पार देखी गयी. 24 यानी गुरुवार को 38 डिग्री, 23 को 36 डिग्री, 22 को 38 डिग्री, 21 को 38 डिग्री, 20 को 36 डिग्री सेल्सियस तापमान था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement