Advertisement
सासाराम : स्प्रे मशीन के रहते मच्छरों का डंक बढ़ा
सासाराम कार्यालय : शहरवासियों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए नगर पर्षद ने गड्ढों व नालियों में दवा छिड़काव का निर्णय लिया था. दवा के छिड़काव के लिए बोर्ड की बैठक में स्प्रे मशीन भी खरीदने का निर्णय लिया गया था. उक्त निर्णय के करीब पांच माह बाद स्प्रे मशीन की खरीदी तो […]
सासाराम कार्यालय : शहरवासियों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए नगर पर्षद ने गड्ढों व नालियों में दवा छिड़काव का निर्णय लिया था. दवा के छिड़काव के लिए बोर्ड की बैठक में स्प्रे मशीन भी खरीदने का निर्णय लिया गया था. उक्त निर्णय के करीब पांच माह बाद स्प्रे मशीन की खरीदी तो हो गयी, लेकिन दवा का अब तक पता नहीं है.
जिसके कारण स्प्रे मशीन गोदाम में ही पड़ी हैं. और शहर के लोग मच्छरों से परेशान हैं. वर्तमान समय में नगर पर्षद में दो फॉगिंग मशीन हैं, जो लोगों को मच्छरों से निजात दिलाने में असफल साबित हो रहे हैं. इसी कारण नगर पर्षद बोर्ड ने शहर के नालियों व गड्ढों में दवा छिड़काव की योजना बनायी है. इसके तहत प्रत्येक वार्ड में एक मशीन से छिड़काव किया जायेगा. एक कर्मचारी आधे दिन तक वार्ड में दवा का छिड़काव करेगा. इससे मच्छरों के पनपने पर रोक लगेगी.
प्रत्येक वार्ड में एक मशीन का होगा इस्तेमाल : पहले तो कई महीने तक स्प्रे मशीन की खरीदगी कोटेशन के अभाव में नहीं हो सकी. करीब 15 दिन पूर्व स्प्रे मशीन की खरीद हो गयी. 40 स्प्रे मशीने खरीदी जा चुकी हैं. नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी ने बताया कि स्प्रे मशीन आ चुकी है. प्रत्येक वार्ड में एक मशीन का इस्तेमाल किया जायेगा. एक कर्मचारी को उसके कार्य समय का आधा समय इस मशीन से छिड़काव करने पर लगाया जायेगा. इसका पर्यवेक्षण वार्ड जमादार करेंगे. उन्होंने कहा कि फॉगिंग मशीन भी का इसके साथ लगातार इस्तेमाल किया जायेगा. उम्मीद है कि इससे मच्छरों से लोगों को राहत मिलेगी.
सही दवा के लिए नप मांगेगी विभाग से मंतव्य : मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने वाली कौन सी दवा सही होगी, इसके लिए नगर पर्षद मलेरिया व कृषि विभाग से मंतव्य मांगेगी. इस संबंध में नगर पर्षद की सभापति कंचन देवी ने कहा कि स्प्रे मशीन से छिड़काव के लिए कौन सी दवा सही और सटीक काम करेगी, इसके लिए मलेरिया व कृषि विभाग से मंतव्य मांगा जाएगा. स्पष्ट मंतव्य मिलने पर दवा की खरीद कर छिड़काव शुरू करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के सफल होने की उम्मीद काफी है. मच्छरों के प्रकोप से लोगों को राहत मिलेगी. उप सभापति विजय कुमार महतो ने कहा कि दवा की खरीद जल्द होगी. उम्मीद है अगले सप्ताह से शहर में छिड़काव का कार्य शुरू हो जाएगा. शहर के लोगों को मच्छर के प्रकोप से बचाने के लिए करीब 5 माह पूर्व नगर पर्षद बोर्ड ने स्प्रे मशीन खरीदने का निर्णय लिया था. कभी कोटेशन के अभाव में तो कभी क्रय समिति की बैठक के अभाव में स्प्रे मशीन खरीदने में देर हुई. जब मशीन आ गयी, तो अब केमिकल खरीदने में अड़चन आ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement