बिजली के लटकते तारों से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
सासाराम कार्यालय : जली विभाग अपने हैरतअंगेज कारनामों के लिए तो मशहूर है ही जैसे कि बिजली बिलों में लगातार गड़बड़ी, तो कभी तार-पोल जजर्र अवस्था में होने पर भी उसी से बिजली आपूर्ति. शहर में ऐसे कई बिजली के पोल हैं जो काफी जीर्णशीर्ण हालत में हैं, जहां विभागीय लापरवाही से शहर में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. शहर के मुख्य बाजार में स्थित सदर अस्पताल बिजली विभाग की लापरवाही का स्पष्ट नमूना है. यहां पिछले कई वर्षो से बिजली तार के खंभा से पौधों की लटा लटकी हुई हैं.
जो कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही हैं. जबकि, हर वर्ष इस पोल से बारिश के दिनों में बिजली स्र्पाक होने की सूचनाएं आती रहती हैं. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसे हटाने के लिए बिजली विभाग से आग्रह किया गया. लेकिन बिजली विभाग इस ओर खामोशी अख्तियार किये हुए है. यदि समय रहते बिजली विभाग नहीं चेता तो सदर अस्पताल में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

