Advertisement
किसानों को नहीं मिल रहा उचित मूल्य
किसान महासभा के तत्वावधान में िकसान नवजागरण रथ ने िकया क्षेत्र का भ्रमण कोचस : किसान महासभा के तत्वावधान में किसान नवजागरण रथ मंगलवार को दर्जनों गांवों का भ्रमण कर स्थानीय बाजार में पहुंचा. यहां मोहनिया रोड स्थित बाजार समिति द्वार पर सभा हुई. किसान महासभा के संरक्षक रामाशंकर सरकार ने कहा कि देश व […]
किसान महासभा के तत्वावधान में िकसान नवजागरण रथ ने िकया
क्षेत्र का भ्रमण
कोचस : किसान महासभा के तत्वावधान में किसान नवजागरण रथ मंगलवार को दर्जनों गांवों का भ्रमण कर स्थानीय बाजार में पहुंचा. यहां मोहनिया रोड स्थित बाजार समिति द्वार पर सभा हुई. किसान महासभा के संरक्षक रामाशंकर सरकार ने कहा कि देश व राज्य में बैठी सरकार किसानों के उत्पादित फसलों का समर्थन मूल्य समय से उपलब्ध कराने में विफल है.
किसान उचित मूल्य मिलने के अभाव में कर्ज तले डूब कर आत्म हत्या करने को विवश है. मंदसौर की घटना इसका उदाहरण है. वहां की सरकार ने किसानों के ऋण को माफ कर दिया, परंतु क्या ऋण माफी करने से देश के अन्य प्रांतों के किसानों की आवश्यकताओं की पूर्ति हो जायेगी.
नहीं? इस लिए आप सरकार बनाने के समय मतों का उपयोग स्वच्छ और स्वस्थ्य मानसिकता के लोगों को चुनें. ताकि आपकी खाद, बीज, सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था करे. अंतिम छोर तक खेतों तक पानी पहुंचाएं. दुर्भाग्य हमारे देश का सरदार लौह पुरुष के बाद किसानों के एक भी नेता नही पैदा हुए. लोग उद्योग लगाने की बात कहते हैं.
परंतू, देश का विकास तब तक नहीं होगा जब तक कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा नहीं मिलेगा. मौके पर आरके सिन्हा, अजय यादव, जगदीश सिंह, विक्रमा तिवारी, गुलबास पांडेय, छठू दूबे, मुरारी ठाकुर, सरोज कुमार सिंह, कंचन कुमार आदि शामिल थे. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन विनय कुमार सिंह ने किया.
करगहर : किसान नव जागरण यात्रा सोमवार की शाम करगहर पहुंची. यहां शिव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में यात्रा में शामिल किसान महासंघ के संस्थापक रामाशंकर सरकार व संघ के अन्य नेताओं ने किसानों को उनके हक एवं अधिकार का बोध कराते हुए इसको पाने के लिए सभी किसानों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया.
मंगलवार को यात्रा कुम्हिला गांव से शुरू होकर चौहान बरेहटा, हम्मीरपुर, खोडेया शहर, बकसंडा, भोखरी, बैसपुरा, पथलपुरा, झलखोरा व छतनी सहित दर्जनों गांवों में गया. यात्रा में संघ के संस्थापक रामाशंकर सरकार, श्रीकृष्ण सिंह, विक्रमा तिवारी, कामेश्वर सिंह, रामाशीष सिंह, सरयू प्रसाद सिंह, जगदीश सिंह, आरके सिन्हा, विनय सिंह, नंदकुमार सिंह, गोवर्धन सिंह, रवि राय आदि शामिल थे.
परसथुआ : मंगलवार को स्थानीय महात्मा गांधी चौक पर किसान नव जागरण यात्रा के दौरान किसानों की एक नुक्कड़ सभा हुई. इसमें किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सह संस्थापक रामाशंकर सरकार ने किसानों की भयावह स्थिति से लोगों को आवगत कराया.
जिला पार्षद धनजी शर्मा ने सभा को संबोधित किया. सभा का संचालन रामायण सिंह ने किया. मौके पर उपमुखिया धनन्जी शर्मा, विक्रमा तिवारी, कृष्ण सिंह, कामेश्वर सिंह, जगदीश सिंह, रामशिष सिंह, जयराम सिंह, श्याम बिहारी सिंह, मंटू राय, सुरेश राम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement