10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां दुर्गा के जयघोष से गूंजे पूजा-पंडाल

इंद्रपुरी : राज राजेश्वरी दूर्गा मंदिर बडीहा सुजानपुर, बस्तीपुर, नारायणपुर, कमरनगंज, नावाडीह आदि गांवों के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की वैदिक मंत्रोच्चारण से नेत्रोमिलन किया गया. काशी से आये आचार्य संजय तिवारी, शियाशरण महाराज, दीपक मिश्रा ने बताया कि इस साल शारदीय नवरात्र में मां का आगमन नौका पर हुआ है. इसे सभी भक्तों […]

इंद्रपुरी : राज राजेश्वरी दूर्गा मंदिर बडीहा सुजानपुर, बस्तीपुर, नारायणपुर, कमरनगंज, नावाडीह आदि गांवों के पूजा पंडालों में मां दुर्गा की वैदिक मंत्रोच्चारण से नेत्रोमिलन किया गया. काशी से आये आचार्य संजय तिवारी, शियाशरण महाराज, दीपक मिश्रा ने बताया कि इस साल शारदीय नवरात्र में मां का आगमन नौका पर हुआ है. इसे सभी भक्तों को मां सुख शांति व वैभव प्रदान करेगी. इस मौके पर पुजारी जग्रनाथ उपाध्याय, धनंजय पांडेय, पूजा कमेटी के अध्यक्ष सूर्यनाथ पांडेय, पंच आनंद पांडेय, संजय पांडेय आदि मौजूद थे.
नौहट्टा – देवीपुर, सिंहपुर, बलतुआ, शाहपुर, नौहट्टा आदि पूजा पंडालों में मां दुर्गा के प्रतिमा का पट खोला गया. शास्त्रों के अनुसार यदि अष्टमी-नवमी के संधि पर 108 दीप का दान कर एक हजार जौ से सहस्र नाम दुर्गा का पूजन करने से दूःस्वप्न से मुक्ती के साथ मनोकामना भी पूर्ण होती है.
नोखा – नगर पंचायत में स्टेशन रोड व बोर्ड अपर प्राइमरी स्कूल में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. वहीं, नाहर डग पर पर्यावरण की रक्षा के लिए संदेश दे रही है. थाना पर व केशरवानी मोहल्ला में पहाड़ों वाली मां, पच्छिम पर्टी में दुर्गा स्थान पर भी अपनी कलाकृति का बेहरत प्रदर्शन करते दिखाई दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें