31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर रोशन करने की प्लानिंग फेल!

शहर के 15 स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने की थी योजना आदेश के बाद योजना को धरातल पर उतरने में लग सकता हैं समय हर वार्ड में 25 एलईडी लाइटें लगाने की थी योजना डेहरी कार्यालय : नगर पर्षद बोर्ड के गठन के बाद उत्साहित पार्षदों की शहर में विकास के कार्य को तेज करने […]

शहर के 15 स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने की थी योजना
आदेश के बाद योजना को धरातल पर उतरने में लग सकता हैं समय
हर वार्ड में 25 एलईडी लाइटें लगाने की थी योजना
डेहरी कार्यालय : नगर पर्षद बोर्ड के गठन के बाद उत्साहित पार्षदों की शहर में विकास के कार्य को तेज करने के उद्देश्य से लगातार बैठकों का दौर जारी है. मुख्य पार्षद विशाखा सिंह के नेतृत्व में शहर को ग्रीन, क्लीन व दूधिया रोशनी में चमकाने के लिए कई योजनाएं तैयार की गयी है. शहर में हाईमास्ट एलईडी लाइट लगाने के पहले के बोर्ड द्वारा चयनित 15 स्थानों पर पहले फेज में एलईडी लगाने की योजना व 39 वार्ड वाले नगर पर्षद के सभी वार्डों में 25-25 लाईट लगवाने को लेकर नप बोर्ड द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा था. योजना का प्रारूप तैयार कर टेंडर में भेजा जाना था कि उसी बीच सरकार द्वारा यह निर्णय ले लिया गया कि अब लाइट लगाने के लिए केवल स्थल व संख्या की जानकारी नगर पर्षद को देनी है.
प्रदेश स्तर से एक ही कंपनी द्वारा हर नगर पर्षद क्षेत्र में लाइट लगाने का काम होगा. ऐसी स्थिति में शहर के लोगों को शहर में छठ पूजा से पहले लाईट लगवा कर रात में प्रकाश विखेरने की नगर पर्षद का सपना सच होने में कुछ और समय लग जायेगा. शहर के लोगों को उक्त योजना के धरातल पर उतरने के लिए अगले वर्ष के शुरुआत के महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है.
पहले से इन स्थलों का हुआ था चयन : पहले नगर पर्षद बोर्ड द्वारा 28 जगहों पर एलइडी लाइट लगाने की योजना थी. चयनित स्थलों में डालमियानगर स्थित एकता चौक, रतुबीघा चौक, चौधरी चौक, डिलाईट सिनेमा चौक, चूनाभट्टा चौक, पाली मोड़, मोहन बिगहा जगदेव पथ, गांधी चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, तार बंगला चौक, बीएमपी चोक, आईटीआई चौराहा, पाली पुल, जक्खी बिगहा रोड कब्रिस्तान व श्मशान घाट पाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें