Advertisement
कुछिला पंचायत ओडीएफ घोषित
कोचस. कुछिला पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति मिलने के उपरांत उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला उप निर्वाची पदाधिकारी देवब्रत मिश्रा प्रमुख राम अशीष पासवान व मुखिया रंभा राय ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर देवब्रत ने कहा कि स्वच्छता सम्मान का […]
कोचस. कुछिला पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति मिलने के उपरांत उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला उप निर्वाची पदाधिकारी देवब्रत मिश्रा प्रमुख राम अशीष पासवान व मुखिया रंभा राय ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर देवब्रत ने कहा कि स्वच्छता सम्मान का प्रतिक है. इसकी निरंतरता बनाये रखना हमारा कर्तव्य है.
आज वर्षों की पुरानी कुप्रथा से आजादी मिली है. जिसका सारा श्रेय कुछिला पंचायतवासियों को है. हम सबों ने मिल कर जीता है. लेकिन, वास्तविक लड़ाई आज से शुरू होगी. क्योंकि, बहुत से ऐसे लोग है जो आदतन खुले में शौच करने की प्रवृत्ति को त्यागने में अभी भी बाधक है. वैसे लोगों से निबटने की जिम्मेदारी निगरानी टीम को हैं.
मुख्य अतिथियों का स्वागत मुखिया रम्भा राय ने की. वहीं वार्ड सदस्यों के साथ पंचायत को ओडीएफ घोषित किया. इस मौके पर उपप्रमुख ओम प्रकाश सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक कुछिला मिथिलेश कुमार, बीडीसी रतन तिवारी और विजय कुमार सिंह, मुकेश कुमार राय, संतोष गुप्ता, नोडल अनिल ठाकुर, प्रेरक धीरेंद्र कुमार, पारस खरवार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement