Advertisement
बालू उठाव में गड़बड़ी, तो कार्रवाई
अकोढ़ीगोला : जिले में बालू स्टॉक के उठाव के गड़बड़ी होने के शिकायत पर जिला महकमा सख्त नजर आया. डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसडीएम पंकज पटेल, एसडीपीओ जावेद अनवर सहित अधिकारियों का टीम मंगललवार को स्टॉक बालू के निरीक्षण में बेरकप, हुरका व दरिहट समेत कई स्थानों पर बालू की स्टॉक […]
अकोढ़ीगोला : जिले में बालू स्टॉक के उठाव के गड़बड़ी होने के शिकायत पर जिला महकमा सख्त नजर आया. डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसडीएम पंकज पटेल, एसडीपीओ जावेद अनवर सहित अधिकारियों का टीम मंगललवार को स्टॉक बालू के निरीक्षण में बेरकप, हुरका व दरिहट समेत कई स्थानों पर बालू की स्टॉक का निरीक्षण किया.
डीएम ने दरिहट में सड़क के किनारे डम्प बालू को देखकर भड़क गये. पूछा कि सड़क पर लोग दिन भर आते जाते हैं, तो सड़क के किनारे बालू कैसे लोड किया जाता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क के किनारे बालू को लोड नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हुरका व बेरकप में बालू का स्टॉक समाप्त हो चुका है. वहां बालू माफियाओ पर कड़ी नजर रखनी है.
एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बालू स्टॉक के निकासी में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की निर्देश देते हुए कहा कि इसमें शामिल होने पर अपनों पर भी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सीओ सीमा रानी, दरिहट थानाध्यक्ष सियाराम सिंह, डालमियानगर थानाध्यक्ष प्रकाश लाल, राजस्व कर्मचारी संजय पाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement