बिक्रमगंज : बिहार में वरीय पत्रकार सह प्रेस क्लब बिक्रमगंज के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह का शनिवारको देर शाम अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर उस समय अपहरण का असफल प्रयास किया जब वह बाजार से शहर में स्थितअपने घर लौट रहे थे. हालांकि शोर गुल होने के बाद अपहर्ता गाली-गलौज एवं जान से मार देने की धमकी देते हुए स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए.
इसकी सूचना तत्काल पीड़ित पत्रकार द्वारा स्थानीय थाना के अलावा राज्य के कई वरीय पुलिस अधिकारी को देकर न्याय की गुहार लगायी. सूचना मिलते ही हरकत में आयी स्थानीय थाना की पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल का दौरा कर मामले के छानबिन में जुट गयी है. इस आशय की लिखित सूचना पत्रकार द्वारा रविवार को थाने में देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है.
घटना के सबंध में बताया जाता है कि प्रेस क्लब बिक्रमगंज के अध्यक्ष सह वरीय पत्रकार दिनेश कुमार सिंह शनिवार के देर शाम बाजार से शहर में स्थित पानी टंकी के समीप अपने घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाकर चार से पांच की संख्या में खड़े अपहर्ताओं ने केश उठाने की चर्चा करते हुए पकड़ लिया और गाली-गलौज करते हुए जबरन खींचकर कही ले जाने लगे. इस बाबत अध्यक्ष ने अपहर्ताओं के साथ जोर आजमाइश कर पूछा कि किस केश को उठाने की दबिश बना रहो हो.जिसपर अपराधियों ने सिर्फ मुजफ्फरपुर कह कर हाथापाई करने लगे.
जब पीड़ित द्वारा शोरगुल मचाया गया तो अंधेरे का लाभ उठाते हुए अपराधीउन्हें छोड़ कर बगल के मैदान में खड़ी एक स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकरमौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना तत्काल पत्रकार द्वारा स्थानीय थाना सहित पुलिस के वरीय अधिकारियों को मोबाइल से दी गयी. सूचना मिलते ही दलबल के साथ थाना प्रभारी अकरम आंसारीमौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये है.
उल्लेखनीय है कि बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर में अध्यक्ष के बहनोई के साथ किसी दीपक नामक व्यक्ति ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपया ठगी कर लिया था. जिसमें पत्रकार सह अध्यक्ष ने अपने बहनोई का सहयोग करते हुए अहियापुर थाना में ठगी करने वालो को खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसका कांड संख्या- 565/12 है. बताया जाता है कि इस मामले में अंतिम आरोप पत्र पुलिस ने कोर्ट में समर्पित कर दिया है. इसी सिलसिले में अज्ञात अपरहर्ता बिक्रमगंज पहुंचकर अपहरण की योजना बनाने एवं मुकदमा उठाने के ख्याल से दबिश बनाने आदि के लिए आए थे, लेकिन अपने योजना में असफल रहे. वहीं इस घटना का प्रेस क्लब बिक्रमगंज ने कड़ी निदा करते हुए पुलिस से तत्काल वारदात में शामिल अपराधियोंकी गिरफ्तारीकी मांग की है.
बिहार : सहरसा में वार्ड पार्षद से मांगी 5 लाख रंगदारी, जान मारने की दी धमकी