10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Navami 2023: राम नवमी पर घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक प्लान, जानें पटना में क्या है खास तैयारी

Ram Navami 2023: राम नवमी को लेकर पटना जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बुधवार को जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और सीनियर एसपी राजीव मिश्रा ने वीर कुंवर सिंह पार्क में तैयारियों की समीक्षा की.

Ram Navami 2023: पटना. राम नवमी को लेकर पटना जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बुधवार को जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और सीनियर एसपी राजीव मिश्रा ने वीर कुंवर सिंह पार्क में तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि उन्होंने महावीर मंदिर, जीपीओ, वीर कुंवर सिंह पार्क और आसपास के स्थानों का निरीक्षण किया है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. इस मौके पर सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक प्लान तक चर चर्चा हुई. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि इस दौरान सर्वोच्च प्राथमिकता शांति होनी चाहिए. असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लोग शांति एवं व्यवस्था के हित में दंड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं 107, 116 और 151 के अंतर्गत कार्रवाई करने की पूरी छूट रहेगी.

वाहनों के रूट में हुए बदलाव

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि महावीर मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. ऐसे में विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत जीपीओ से महावीर मंदिर तक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित है. डाक बंगला से स्टेशन गोलंबर तक भी कोई कमर्शियल वाहन, ऑटो, ई रिक्शा इत्यादि नहीं चलेंगे. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के मंदिर में सुव्यवस्थित प्रवेश और निकास के लिए भी विशेष प्रबंध किया गया है. इसके लिए महावीर मंदिर से श्रद्धालुओं की पंक्ति जीपीओ गोलंबर होते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क के अंदर तक रहेगी और वीर कुंवर सिंह पार्क में श्रद्धालुओं का प्रवेश आर-ब्लॉक की ओर से स्थित पार्क के द्वार से होगा, जबकि निकास पार्क के पूर्वी दक्षिणी द्वार से पंक्ति के रूप में होगा.


विधि-व्यवस्था की तैयारी पूरी

डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रामनवमी की विधि व्यवस्था को लेकर 351 स्थानों पर 587 से अधिक डंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने बैठक में कहा कि एक अनुमान के तहत लगभग 5 लाख लोग रामनवमी के दिन पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं और आज बुधवार रात 10 बजे से ही दर्शनार्थियों का आना शुरू हो जाएगा. रामनवमी के मौके पर शाम में डाक बंगला चौराहा पर शोभायात्रा में भी काफी अधिक संख्या में लोग आएंगे. ऐसे में सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सजग होकर समय से ड्यूटी पर मुस्तैद रहें. उन्होंने बताया कि जितने भी जुलूस निकलेंगे सभी का लाइसेंस होना अनिवार्य है और अब तक जिला प्रशासन की ओर से 50 जुलूसों को लाइसेंस दिया गया है.

असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

डीएम ने बताया कि जुलूस के अलावा कोई अन्य बाइक रैली करता है या बिना लाइसेंस की जुलूस निकालता है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल और लाठी बल को लगाया गया है. इसके साथ ही वीडियोग्राफी और सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था की गई है. डीएम ने बताया कि बैरिकेडिंग तोड़ने वाले और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. जो लोग भी अफवाह फैलाएंगे, उनके विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा. हर आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम और क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम तैनात की गई है. दो शिफ्ट में ड्यूटी लगी है. एक शिफ्ट आज रात 10 बजे से सुबह 8:00 बजे तक के लिए होगी और दूसरी सुबह 8 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel