19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के स्टेशन पर महिला बुकिंग क्लर्क ने किया बवाल, खैनी लगाते जांच करने पहुंचे अवर निरीक्षक, फिर…

पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर टिकट बुकिंग क्लर्क बबीता कुमारी ने स्टेशन पर मौजूद एक पदाधिकारी पर धक्का-मुक्की करने व बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया. जिसकी जांच करने अवर निरीक्षक नंद किशोर प्रसाद खैनी लगाते हुए मौके पर पहुंचे थे. अनुशासनहीनता के आरोप में नंद किशोर प्रसाद निलंबित कर दिया गया है.

पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बुकिंग क्लर्क बबीता कुमारी द्वारा शनिवार को अपने सीनियर पर धक्का देने व बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था. बबीता ने इस मामले में आरपीएफ व जीआरपी को शिकायत भी की थी. जिसके बाद मामले की जांच करने के लिए पुलिस अवर निरीक्षक नंद किशोर प्रसाद खैनी लगाते हुए मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उनका वीडियो भी किसी अज्ञात ने बना लिया था और उसे वायरल कर दिया था.

खैनी लगाने का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेल पुलिस अधीक्षक ने अवर निरीक्षक नंदकिशोर प्रसाद को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है. बताया जाता है कि नंद किशोर प्रसाद राजेंद्र नगर जीआरपी में कार्यरत हैं.

22 अप्रैल को बबीता ने किया था बवाल 

बताया दें कि 22 अप्रैल को बुकिंग क्लर्क बबीता कुमारी ने अपने सीनियर पर कई तरह के आरोप लगाते हुए आरपीएफ व जीआरपी को मामले की जानकारी दी थी. इसके बाद अवर निरीक्षक नंद किशोर प्रसाद पहुंचे और खैनी लगाते हुए मामले की जांच करने लगे. यहां तक कहा कि जिसकी भी गलती होगी, वह माफी मांग लेगा. इसी बीच उनका खैनी लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ, जो रेल पुलिस के अधिकारियों तक पहुंच गया.

रेल एसपी ने किया निलंबित

वीडियो वायरल होने के बाद रेल पुलिस उपाधीक्षक सुशांत कुमार चंचल ने पूरे मामले की जांच की और पाया कि अवर निरीक्षक अपने कर्तव्य के दौरान खैनी लगा रहे थे, जो इनके आचरण के खिलाफ है. इसके बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट रेल एसपी को सौंप दी. रेल एसपी ने निलंबित कर दिया.

Also Read: बिहार में 40 महिलाओं का एक पति, नाम है ‘रुपचंद’, जाति गणना करने वाले कर्मी भी हैरान, जानें क्या है पूरा मामला
बबीता ने लगाए थे कई आरोप 

बबीता ने घटना के संबंध में बताया कि वह तीन दिनों से सस्पेंड थीं. इस दौरान नाम लिखवाया जाता है. दो दिन नाम लिखा हुआ था, लेकिन एक दिन में अनुपस्थित दिखाया गया था. इस बात को पूछने के लिए वह पदाधिकारी के पास गयी, तो उन्हें केबिन से धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया. इस दौरान पदाधिकारी व एक अन्य महिला स्टाफ उस पर हंस रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें