24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत बिहार से बंगाल गये राहुल गांधी, कटिहार में बोले- खोलना चाहता मोहब्बत की दुकान

भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बुद्धनगर गांव में एक मिनट रुक कर आदिवासी नृत्य का आनंद उठाया. राहुल गांधी आज बिहार से अपनी यात्रा को बंगाल लेकर चले गये. वो झारखंड से उत्तर प्रदेश जाते वक्त बिहार आयेंगे.

रामविलास राणा, प्राणपुर. भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं नफरत को छोड़ कर मोहब्बत करना चहता हूं. देश का एक्स-रे करवाना चाहता हूं. बुधवार को प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा करते हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बुद्धनगर गांव में एक मिनट रुक कर आदिवासी नृत्य का आनंद उठाया. मरोचा, बस्तौल, सिरणडा, मदन साही, कमल चौक, प्राणपुर, कैहुनिया, खुशहालपुर, बभनी, लाभा चौक पर एक एक मिनट रुकते हुए जोडंगा गांव पहुंचे. राहुल गांधी आज बिहार से अपनी यात्रा को बंगाल लेकर चले गये. वो झारखंड से उत्तर प्रदेश जाते वक्त एक बार फिर बिहार आयेंगे.

मोहब्बत की दुकान खोलना चाहता हूं

जोडंगा में पांच मिनट रुक कर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जाति गत गणना कराकर देश का एक्स-रे करवाना चाहता हूं. देश के किसान एवं मजदूरों को समाजिक न्याय और आर्थिक न्याय चाहता हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ध्यान को भटका कर, नफरत फैला रहे है. मैं नफरत को छोड़ कर मोहब्बत की दुकान खोलना चाहता हूं, इस मौके पर कटिहार जिला के पूर्व सांसद तारिक अनवर, जिला अध्यक्ष सुनील यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम राय, विधायक प्रत्याशी तौकीर आलम, सऊद आलम, आफताब कंचन के साथ प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के महागठबंधन के दर्जनों नेता एवं हजारों ग्रामीण मौजूद थे.

Also Read: ‘आप शादी कब करेंगे’, जब 6 साल के बच्चे ने राहुल गांधी से पूछा मजेदार सवाल, देखें वीडियो

राजद कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का किया स्वागत

प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बस्तौल चौक पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आगमन पर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राजद जिला उपाध्यक्ष जहांगीर आलम, अनंत मंडल, पुनपुन मंडल, बलराम ऋषि के साथ सैकड़ों राजद कर्ता मौजूद थे.

सुरक्षा में तैनात रही बड़ी संख्या में पुलिस

प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के मनियां चौक से लेकर बाबूपुर चौक तक एनएच 81 मुख्य सड़क पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चौकस थे. प्रखंड क्षेत्र के मनियां चौक से लेकर बाबूपुर चौक तक एनएच 81 मुख्य सड़क पर राहुल गांधी को देखने के लिए तथा इनके भाषण सुनने के लिए हजारों लोगों कि भीड़ लग गयी थी. प्राणपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अमजद अली, रोशना ओपीध्यक्ष विवेक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक आफाक हुसैन, दीप नारायण पासवान, मंटू सिंह, सतीश कुमार, अजय कुमार पासवान, मनीष कुमार, उमाशंकर यादव आदि लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें