16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी का अररिया में स्वागत, खड़गेश्वरी काली मंदिर में की पूजा-अर्चना

राहुल गांधी ने अररिया के प्रसिद्ध खड़गेश्वरी काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर के पुजारी और मां काली के साधक नानू दा से आशीर्वाद लिया. राहुल गांधी ने मां काली से देश की तरक्की की कामना की. वही पूरे देशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए मन्नत मांगी.

अररिया. भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अररिया में जोरदार स्वागत किया गया. राहुल गांधी ने अररिया के प्रसिद्ध खड़गेश्वरी काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर के पुजारी और मां काली के साधक नानू दा से आशीर्वाद लिया. नानू दा ने राहुल गांधी को मां खड़गेश्वरी काली मां की तस्वीर भेंट की और चादर ओढ़ाकर आशिर्वाद दिया. राहुल गांधी ने मां काली से देश की तरक्की की कामना की. वही पूरे देशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए मन्नत मांगी.

किशनगंज के रास्ते पहुंचे अररिया

मणिपुर से शुरू हुई राहुल गांधी की यह यात्रा सोमवार को पश्चिम बंगाल से बिहार के किशनगंज में फरीनगोला चौक में प्रवेश की. किशनगंज के बाद शाम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अररिया के चरघरिया बॉर्डर से अररिया जिला में प्रवेश किया. राहुल गांधी का यहीं रात्रि विश्राम है.

जगह-जगह लोगों ने किया स्वागत

राहुल गांधी चरघरिया बॉर्डर से जहानपुर, जहानपुर रानी चौक, हरवा चौक होते हुए जोकीहाट के किसान कॉलेज चौक पहुंचे. इस बीच राहुल गांधी लगातार हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए. जोकीहाट किसान कॉलेज चौक से होते हुए राहुल गांधी का कारवां काकन चौक, तारण चौक, बैरगाछी चौक,कुर्साकांटा मोड़ होते हुए अररिया जीरो माइल चौक पहुंची.

सड़क के दोनों तरफ लगी रही समर्थकों की कतार

सफेद टी शर्ट पहने राहुल गांधी को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग जमा थे और उनके नाम के साथ नारेबाजी कर रहे थे. जीरो माइल चौक से चांदनी चौक होते हुए राहुल गांधी का काफिला अररिया के प्रसिद्ध मां खड़गेश्वरी काली मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने मंदिर में मां काली की पूजा अर्चना की.

Also Read: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची बिहार, सियासी उलटफेर के बीच किशनगंज में होगी कांग्रेस की जनसभा

यादव कॉलेज मैदान में करेंगे रात्रि विश्राम

इस दौरान बिहार कांग्रेस के सभी शीर्षस्थ नेता मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह,कांग्रेस महासचिव डा.शकील अहमद,कांग्रेस विधायक दल के नेता डा. शकील अहमद खान, सांसद मो.जावेद,विधायक अजीत शर्मा, इसरारुल हक, आबीदूर रहमान,नीति सिंह, छत्रपति यादव,पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन खान, प्रवीण सिंह कुशवाहा मौजूद थे.

अररिया से जायेंगे पूर्णिया

राहुल गांधी रात्रि विश्राम अररिया के यादव कॉलेज मैदान में करेंगे. यहां से मंगलवार की सुबह पूर्णिया के लिए रवाना करेंगे. पूर्णिया गुलाबबाग जीरो माइल के पास किसानों के साथ संवाद स्थापित करने के साथ रंगभूमि मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel