पूर्णिया. युवा जदयू के जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल के नेतृत्व में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के आवसीय कार्यालय रामबाग में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर डगरुआ प्रमुख रितेश कुमार उर्फ़ गोड्डा, जदयू नेता प्रदीप मेहता,अंजन सिंह, युवा जदयू प्रदेश सचिव सुशांत कुशवाहा ने भी उनके तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर युवा जदयू जिला अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि बाबा साहब का जीवन एवं दर्शन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.उन्होंने जीवनभर शोषितों के हक के लिए संघर्ष किया और हमें बंधुत्व, स्वतंत्रता और समानता की राह दिखाई. इस मौके पर युवा जदयू नेता मनपवित्र लाल राय, निर्मल विश्वास, राजेश कुमार,पंकज साह, आशीष आनंद, कुंदन कुमार,आलोक कुमार ठाकुर , सुभाष विश्वास ,पीयूष कुमार, गुरुनंदन झा, सागर कुमार,अमन कुमार यादव, सौरव विश्वास, सागर यादव, अमित कुमार यादव, सुधीर रंजन, ऋषभ कुमार, संजीत ऋषि, अभिमन्यु पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है